चर्चित स्टैंड-अप कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव (stand-up Comedian Raju Srivastava) की सेहत बेहद नाजुक बनी हुई है। राजू दिल्ली के एम्स (Delhi AIIMS) के ICU में वेंटिलेटर पर हैं। 58 वर्षीय कॉमेडिन को बुधवार को दिल का दौरा पड़ने के बाद एम्स में भर्ती कराया गया था और बाद में उनकी एंजियोप्लास्टी भी हुई थी। अस्पताल सूत्रों के मुताबिक़ राजू श्रीवास्तव की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है।
डॉक्टर्स ने आज बताया कि उनके लिए अगले 72 घंटे काफी अहम् हैं। एक्सपर्ट डॉक्टर्स का एक पैनल लखनऊ के PGI से भी भेजा गया है। देर रात से उनकी बॉडी में मूवमेंट देखा जा रहा है। आज रक्षाबंधन के दिन राजू की बहन सुधा श्रीवास्तव ने ICU में उन्हें राखी बांधी और भाई के जल्द स्वस्थ होने और लंबी उम्र की प्रार्थना की।
राजू का इलाज कर रहे कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. संदीप सेठ ने बताया कि उनकी बॉडी में थोड़ा मूवमेंट हो रहा है, वे बीच-बीच में खुद से पैर मोड़ रहे हैं। डॉक्टर ने बताया कि उनके हाथ-पैर की उंगलियां भी मूवमेंट कर रही हैं।
कल रात PM नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने फोन कर राजू की पत्नी शिखा से बात करके उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी लिया। प्रधानमंत्री ने उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना भी की। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी लगातार राजू के स्वास्थ्य का अपडेट ले रहे हैं।
देश विदेश में राजू श्रीवास्तव के चाहहने वाले उनके प्रशंसक लगातार उनकी जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना कर रहे हैं।