लखनऊ: उत्तर प्रदेश भाजपा मंत्रिमंडल में विस्तार की चर्चाएं फिर तेज़ हो गईं है। दरअसल आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दिल्ली पहुँचे है। मुख्यमंत्री योगी आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात करेंगे। जानकारी के अनुसार इस मुलाकात के दौरान उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनावों की रणनीति और यूपी मंत्रिमंडल में विस्तार पर चर्चा होगी।
मालूम हो कि कल देर रात तक मुख्यमंत्री योगी की भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह और संगठन मंत्री सुनील के साथ बैठक हुई। योगी सरकार ने जानकारी दी कि यह एक रूटीन मीटिंग थी लेकिन बता दें कि सुनील बंसल इस मीटिंग में शामिल होने के लिए हेलीकॉप्टर से लखनऊ गए थे। सूत्रों की माने तो CM योगी इस मीटिंग और अन्य सियासी अटकलों की रिपोर्ट लेकर ही दिल्ली पहुंचे है। दरअसल उत्तर प्रदेश भाजपा सरकार में पिछले कुछ समय से काफी हलचल मची हुई है। एक के बाद एक हो रही बैठकें किसी बड़ी रणनीति की तरफ इशारा कर रही हैं।
उत्तर प्रदेश आगामी चुनावों को लेकर भाजपा में कुछ हलचल चल रही है। बताया जा रहा है कि यह हलचल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के करीबी एके शर्मा को कैबिनेट में शामिल किए जाने को लेकर है। कुछ समय पहले भी इस संदर्भ में भाजपा और आरएसएस नेताओं ने इस पर चर्चा की थी। हालांकि इस मीटिंग के बाद प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भाजपा की बैठक हुई थी जिसके बाद से उत्तर प्रदेश भाजपा मंत्रिमंडल को लेकर कई बातें सामने आ रही है।
एक तरफ दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बैठक कर रहे थे तो वहीं दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश भाजपा प्रभारी राधमोहन सिंह ने राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मुलाकात की। हालांकि बीच में मंत्रिमंडल विस्तार की खबरों पर रोक लगा दी गई थी लेकिन एक बार फिर से ये बात सामने आ रही है। मुख्यमंत्री योगी का दिल्ली आकर प्रधानमंत्री मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिलना मंत्रिमंडल के विस्तार के संकेत दे रहा है।