लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शुक्रवार को मुलाकात की। यह मुलाकात करीबन सवा घंटे से अधिक समय की रही। नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद प्रधानमंत्री आवास से बाहर निकलकर मुख्यमंत्री योगी ने पत्रकारों से कोई संवाद नहीं किया और सीधे बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा से मिलने के लिए उनके आवास की तरफ निकल गए।
आज आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी से नई दिल्ली में शिष्टाचार भेंट एवं मार्गदर्शन प्राप्ति का सौभाग्य प्राप्त हुआ।
अपनी व्यस्ततम दिनचर्या से भेंट के लिए समय प्रदान करने व आत्मीय मार्गदर्शन करने हेतु आदरणीय प्रधानमंत्री जी का हृदयतल से आभार। pic.twitter.com/0pAmYVA44q
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) June 11, 2021
पीएम मोदी से मिलने के बाद योगी ने ट्वीट कर लिखा, ‘‘आज आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से नई दिल्ली में शिष्टाचार भेंट एवं मार्गदर्शन प्राप्ति का सौभाग्य प्राप्त हुआ। अपनी व्यस्ततम दिनचर्या से भेंट के लिए समय प्रदान करने व आत्मीय मार्गदर्शन करने हेतु आदरणीय प्रधानमंत्री जी का हृदयतल से आभार।’’
सीएम योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर दिल्ली आए है। योगी ने बृहस्पतिवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात कर विभिन्न मुद्दों पर तकरीबन डेढ़ घंटे उनसे चर्चा की थी। जानकारी के अनुसार, नड्डा से मुलाकात के बाद सीएम योगी राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात करेंगे। योगी ने शाह के साथ बैठक में उन्हें ‘प्रवासी संकट समाधान’ रिपोर्ट की एक प्रति भी दी।