गोरखपुर: उत्तर प्रदश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में दौरे के दूसरे दिन रविवार को सुबह नित्य दिनचर्या के बाद आज यहां गोरखनाथ मंदिर परिसर में जनता दरबार लगाया। जनता दरबार में 200 से अधिक फरियादियों की समस्या सुनी और उनके समाधान का आश्वासन दिया। लोगों को भरोसा दिया कि किसी के साथ अन्याय नहीं होगा।
मुख्यमंत्री ने दौरे दूसरे दिन रविवार को गोखनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद फरियादियों के बीच पहुंचे और उनकी समस्या सुनी और समाधान का आश्वासन दिया । साथ ही इस बावत अधिकारियों को निर्देश भी देते रहे। जनता दरबार में गोरखपुर सहित अन्य जिलों से सैकड़ों फरियादी आए थे। सीएम योगी हर फरियादियों के पास गए। सीएम योगी ने सबकी समस्या सुनने के साथ प्रार्थना पत्र लेकर अधिकारियों को कार्रवाई का निर्देश दिया।
वहीं, हमेशा की तरह इस बार भी सीएम योगी के सामने सबसे ज्यादा शिकायतें जमीन और पुलिस महकमे से जुड़ी हुई सामने आई। इससे सीएम नाराज हो गए। इसके बाद मौके पर मौजूद अधिकारियों से सीएम ने कहा कि गोरखपुर मंडल के शिकायती पत्रों का निस्तारण जल्द करें। हमेशा की तरह सीएम ने व्यवस्था को लेकर जरूरी निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने आधा घंटा गोशाला में गायों के साथ गुजारा और गायों को चना और गुड़ खिलाया। इसके बाद उन्होंने पालतू श्वान (कुत्ते) कालू और गुल्लू को दुलारा-पुचकारा।