लखनऊ: उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सियासत का पारा चढ़ा हुआ है। सभी राजनीतिक पार्टियां अपनी-अपनी रणनीति तैयार करने में जुटी है। इस दौरान AIMIM सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को चैलेंज दे दिया कि असदुद्दीन उन्हें 2022 में मुख्यमंत्री नहीं बनने देंगे। वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनका चैलेंज स्वीकार भी कर लिया है।
दरअसल कुछ समय पहले AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को चैलेंज देते हुए कहा था कि वे अगले साल 2022 में योगी आदित्यनाथ को दोबारा मुख्यमंत्री नहीं बनने देंगे। ओवैसी ने अपने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर करते हुए कहा था कि अगर हमारे इरादे मज़बूत हैं तो हम दोबारा उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार नहीं बनने देंगे। सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी असदुद्दीन ओवैसी के चैलेंज पर पलटवार किया है। उनकी इस चुनौती के जवाब में सीएम योगी ने कहा कि ओवैसी देश के बड़े नेता हैं और BJP उनका चैलेंज स्वीकार करती है। CM योगी ने आगे कहा कि उत्तर प्रदेश के लोग धर्म-जाति से ऊपर उठकर अपना वोट भाजपा को देंगे। यही नहीं योगी आदित्यनाथ ने ये भी कहा कि 2022 के चुनाव में बीजेपी प्रचंड बहुमत के साथ जीत हासिल करेगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दावा किया है कि इस बार UP विधानसभा चुनाव में BJP 300 से अधिक सीटें जीतकर सरकार बनाएगी।
असदुद्दीन ओवैसी के चैलेंज पर योगी आदित्यनाथ का कहना है कि वे बड़े नेता है और देश मे प्रचार करते हैं। उन्हें एक खास समुदाय का समर्थन ज़रूर हासिल है लेकिन वे उत्तर प्रदेश में भाजपा को चुनौती नहीं दे सकते। भाजपा अपने मुद्दों और मूल्यों के साथ चुनाव लड़ेगी। अगर ओवैसी कह रहे है कि BJP की सरकार नहीं आने देंगे तो BJP भी कहती है कि 2022 में पार्टी आकर रहेगी। ओवैसी अपने मुद्दे लेकर चुनावी मैदान में उतरेंगे और भाजपा अपने मुद्दे लेकर चुनाव लड़ेगी।