नई दिल्ली: कोरोनावायरस संकट के दौरान महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे आज दिल्ली में मौजूद हैं। सीएम उद्धव ठाकरे ने दिल्ली में प्रधानमंत्री आवास पर पहुंचकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस दौरान उनके साथ राज्य के डिप्टी सीएम अजित पवार भी मौजूद रहे। जानकारी के अनुसार, उद्धव ठाकरे ने पीएम मोदी से अलग से दस मिनट का समय मांगा है, ताकि उनसे वन-टू-वन बात कर सके।
बता दें कि महाराष्ट्र कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित रहा है। देश में कोरोना के सबसे ज्यादा मामलें और मौतें महाराष्ट्र में ही हुई हैं। मराठा आरक्षण पर हाल ही में आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले समेत इस बैठक में कई अन्य म मामलों पर बात की जा सकती है।
महाराष्ट्र सरकार और केंद्र सरकार के बीच कई मामलों पर विवाद रहा है। महाराष्ट्र सरकार ने वैक्सीन पॉलिसी हो या फिर लॉकडाउन को लेकर नीति, कई मामलों में केंद्र का विरोध किया है। वहीं, बीजेपी उद्धव सरकार को लगातार घेर रही है। दूसरी ओर शिवसेना रोज़ाना अपने मुखपत्र सामना में केंद्र के खिलाफ हल्ला बोल रही है।