राष्ट्रीय जनता दल (Rashtriya Janata Dal) के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) बुधवार को दिल्ली से पटना पहुंचे। बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में महागठबंधन की सरकार बनने के बाद पहली बार लालू बिहार पहुंचे हैं। पटना एयरपोर्ट से लेकर राबड़ी देवी के आवास 10 सर्कुलर रोड तक पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने लालू का गर्मजोशी से स्वागत किया।
राबड़ी आवास पहुँच कर लालू यादव ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और नव नियुक्त मंत्रियों के साथ मुलाक़ात की, इस दौरान राबड़ी देवी (Rabri Devi), बेटी राज्य सभा सांसद मीसा भारती (Misa Bharti), उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Deputy CM Tejashwi Yadav), लालू के बड़े बेटे और बिहार के वन पर्यावरण मंत्री तेजप्रताप यादव (Tej Pratap Yadav), वरिष्ठ राजद नेता और शिवहर लोक सभा से पार्टी के उमीदवार रहे सैयद फैसल अली (Syed Faisal Ali), पूर्व मंत्री जयप्रकाश यादव भी मौजूद रहे।
देर शाम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) भी लालू का हालचाल लेने राबड़ी आवास पहुंचे। इस दौरान नीतीश और लालू के बीच खुशनुमा माहौल देखने को मिला, दोनों के बीच लम्बी बातचीत हुई। राजद सुप्रीमो से मिलकर जब नीतीश कुमार बाहर लौटने लगे तो उन्होंने पत्रकारों से कहा,” हम लोग साथ थे, साथ हैं और हमारा रिश्ता बहुत पुराना है।”
मुख्यमंत्री से पत्रकारों ने पूछा कि विपक्ष का आरोप है कि बिहार में जंगल राज वापस आ गया है, इसके जवाब में नीतीश ने कहा,”अब तो जो उनके मन में आएगा वो बोलते रहेंगे.” लालू यादव के साथ हुए मुलाकात के दौरान राबड़ी देवी, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, बेटी मीसा भारती, तेजप्रताप यादव और वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी भी मौजूद थे।
बिहार के क़ानून मंत्री कार्तिकेय सिंह पर उठ रहे विवाद पर तेजस्वी यादव ने कहा कि विपक्ष के पास फिलहाल कोई काम नहीं है औऱ जिस तरह हमलोगों ने रोजगार के मुद्दे पर काम करना शुरू किया है उससे विपक्ष में बौखलाहट है।
राजद सुप्रीमो लालू यादव को बीते माह 6 तारीख को इलाज के लिए एयर एंबुलेंस से पटना से दिल्ली ले जाया गया था। राबड़ी आवास पर सीढ़ियों से गिर जाने के बाद पटना के पारस हॉस्पिटल में उनका इलाज चल रहा था, लेकिन तबियत में कोई सुधर न होने के कारण उन्हें एयर एम्बुलेंस से दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया था। ईएमएस में २ सप्ताह तक रहने के बाद लालू दिल्ली में बेटी मीसा भारती के घर पर रह कर स्वास्थ लाभ ले रहे थे। कल यानी बुधवार को लालू पटना पहुंचे थे, उनके साथ बेटी मीसा भारती और राजद नेता फैसल अली भी दिल्ली से पटना पहुंचे हैं।
ये भी पढ़ें-
नीतीश मंत्रिमंडल का विस्तार, दिखा राजद का रुतबा, तेजस्वी को 4 विभाग