पटना: आपदा विभाग ने यास तूफान को ध्यान में रखते हुए राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (SDRF) की टीमों को तैयार कर लिया है। यदि तूफान के दौरान राहत और बचाव की आवश्यकता हुई तो टीमें मदद के लिए सतर्क हो गईं हैं।
मौसम विभाग के यास तूफान के गम्भीर प्रभाव की चेतावनी के बाद आपदा विभाग ने एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों को तैयार कर लिया है। यदि तूफान के दौरान आवश्यकता पड़ी तो तत्काल ही इन टीमों को भेजा जा सके। मौसम विज्ञान केंद्र बुधवार को टारगेट प्वाइंट और सार्वधिक प्रभावित होने वाले जिलों की सूची आपदा प्रबंधन विभाग को देगा। तत्पश्चात आपदा प्रबंधन विभाग दोनों टीमों को प्रभावित क्षेत्रों में भेजेगा। राज्य में एसडीआरएफ की कुल 18 टीमें हैं जिनमें से 11 टीमें गया, मुजफ्फरपुर, मधेपुरा, गायघाट, खगड़िया, भागलपुर, पूर्णिया, बेतिया, वैशाली, सीतामढ़ी में हैं और शेष 7 टीमें पटना में हैं। एनडीआरएफ की 2 टीमें पटना स्थित दीदारगंज और बिहटा में हैं साथ ही 5 टीमें बंगाल, 5 टीमें झारखंड और 2 टीमें ओडिशा में हैं। आसपास के क्षेत्रों में भी कुछ अन्य ट्रेंड टीमें तैनात की गईं हैं।
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आपदा प्रबंधन, अन्य संबंधित विभागों और सभी जिला कलेक्टरों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए तूफान से निपटने की तैयारियों को लेकर बात की। उन्होंने आपदा प्रबंधन विभागों के उच्चाधिकारियों को चक्रवाती यास से लड़ने के लिए अलर्ट रहने का निर्देश दिया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी पूरी तरह से तैयार रहें। सूचना अनुसार पूरा बिहार इस तूफान से प्रभावित होगा। मुख्यमंत्री ने तूफान से पनपने वाली परिस्थितियों पर नज़र बनाये रखने का भी निर्देश दिया।
एसडीआरएफ ले कमांडेंट केके झा ने जानकारी दी कि आपदा प्रबंधन विभाग के निर्देशानुसार सभी टीमों को जिलों में भेजा जायेगा। इसके साथ ही कोरोना नियमों का पालन करते हुए राहत और बचाव कार्य करने ले लिए टीमों प्रशिक्षण दिया गया है। वहीं एनडीआरएफ के कमांडेंट विजय सिंह ने बताया कि एनडीआरएफ की टीमें बंगाल, झारखंड और ओडिशा में भेजी गईं है। बिहार में चार टीमें सतर्क और तैयार हैं। आपदा विभाग के निर्देशानुसार जवानों को विभिन्न जिलों में भेजा जाएगा।