कोलकाता: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव जीतने के बाद ममता बनर्जी अधिक उत्साहित नज़र आ रही हैं। कहा कि सकता है कि लगातार तीसरी जीत ने ममता बनर्जी में हौसला भर दिया है। तभी तो अब CM ममता राष्ट्रीय राजनीति में अपने पैर जमाने की तैयारी कर रहीं हैं। राष्ट्रीय राजनीति की तैयारी के दौरान पार्टी की रणनीति बनाने को लेकर ममता बनर्जी राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर से मिलीं। ममता बनर्जी और प्रशांत किशोर ने शुक्रवार को तीन घंटे तक इसपर चर्चा की।
दरअसल शुक्रवार को प्रशांत किशोर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के आवास पर पहुंचे, जहां दोनों ने लगभग तीन घंटे तक मीटिंग की। इस मीटिंग में टीएमसी के राष्ट्रीय राजनीति में उतरने को लेकर रणनीति पर बात हुई। जिसके परिणामस्वरूप टीएमसी के जिला स्तर के संगठन में अगले हफ्ते बड़ा बदलाव होना है। बता दें कि ‘एक व्यक्ति एक पद’ की नीति को लागू करने के लिए तृणमूल कांग्रेस के संगठन में बदलाव किया जाना है। इस दौरान मुख्य रूप से उन नेताओं को बदला जाएगा जिनके पास एक से अधिक पद हैं। बता दें कि ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव जीतने के बाद ही यह स्पष्ट कर दिया था कि वह जल्द ही राष्ट्रीय राजनीति में उतरेंगी। तृणमूल कांग्रेस राष्ट्रीय राजनीति में उतरने के लिए तैयारियों में जुट गया है। इस संबंध में एक ब्लू प्रिंट भी बनाया जा रहा है और उम्मीद है कि इस महीने की अंतिम तिथि या फिर अगस्त के शुरुआती दिनों में ही इसे सार्वजनिक कर दिया जाएगा।
सूत्रों की माने तो ममता बनर्जी की प्रशांत किशोर के साथ हुई तीन घंटे की बैठक के दौरान किस राज्य से टीएमसी को आगे बढ़ने की शुरूआत करनी चाहिए और किस राज्य से टीएमसी के आगे बढ़ने की संभावना है इस पर चर्चा हुई। इसके बाद उस राज्य में टीएमसी के स्वरूप और पार्टी की रणनीति पर भी बात हुई। दरअसल शुक्रवार को सैनिटाइजेशन के कारण बंगाल में सचिवालय बंद था और ऐसे में ममता बनर्जी विधानसभा नहीं गई। उनके पास अच्छा अवसर और समय था, जिसके बाद उन्होंने प्रशांत किशोर से तीन घंटे तक टीएमसी की रणनीति पर मंथन किया।