कोटा, राजस्थान-राजस्थान के CM गहलोत ने आज कोटा में पढ़ रहे छात्र/छात्राओं को सुन्दर पार्क का तोहफा दिया, इस पार्क को बनाने के पीछे CM गहलोत का मक़सद यहाँ पढ़ रहे बच्चों को तनाव से मुक्त वातावरण मुहैया कराना है।
राजस्थान के कोटा के विभिन्न कोचिंग संस्थानों में में पढ़ रहे देशभर के छात्रों को तनाव मुक्त माहौल देने के लिए एक भव्य और ख़ूबसूरत ‘ऑक्सीजोन सिटी पार्क’ तैयार किया गया है। इसका उद्देश्य इन बच्चों को पढाई के तनाव से मुक्त होकर अच्छे वातावरण में समय बिताने का अवसर प्रदान करना है। इस पार्क का नाम ऑक्सीजोन सिटी पार्क-गार्डन ऑफ जॉय’ रखा गया है, ताकि यहाँ आने वाले लोग इस सुन्दर पार्क का लुत्फ़ उठा सकें।
कोटा में आज राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ऑक्सीजोन सिटी पार्क’ का उद्धाटन किया। ये पार्क 120 करोड़ रुपए की लागत से 30 हेक्टेयर में तैयार किया गया है, CM गहलोत ने उद्द्घाटन के बाद एक पर्यटक गाड़ी में खुद इस पार्क का मुआइना भी किया।

कोटा में पढ़ रहे कोचिंग छात्रों के लिए तनाव मुक्त माहौल उपलब्ध कराने के उद्देश्य से 3 वर्ष पहले शहरी सुधार ट्रस्ट ने वर्ष 2020 में ऑक्सीजोन सिटी पार्क का निर्माण शुरू किया गया था।
इस मौके पर CM गहलोत के इलावा राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष सी पी जोशी, शहरी विकास एवं आवास मंत्री व कोटा उत्तर से विधायक शांति धारीवाल, राजस्थान के शिक्षा मंत्री बी. डी. कल्ला और राजस्थान प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा भी मौजूद थे।
ऑक्सीजोन सिटी पार्क के मुख्य वास्तुकार ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से पार्क की विशेषताओं के बारे में जानकारी साझा करते हुए पार्क को जैव विविधता की उत्कृष्ट कृति बताया, जो यह संदेश देता है कि मनुष्य प्रकृति का एक अभिन्न हिस्सा है।
ऑक्सीजोन सिटी पार्क-गार्डन ऑफ जॉय’ में 1,200 मीटर लंबी नहर है और यह लगभग दो लाख झाड़ियों, मौसमी फूलों, हरित भूमि के साथ-साथ लगभग 20 हजार पेड़ों से सजाया गया है।