नई दिल्ली: दिल्ली में कोरोना संकट के दौरान 26 मई से ड्राइव थ्रू वैक्सीनेशन अभियान की शुरुआत हो गई है। दिल्ली वाले अब गाड़ी में बैठे कर ही वैक्सीन लगवा पाएंगे। बुधवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ड्राइव थ्रू वैक्सीनेशन प्रोग्राम लॉन्च किया है। इस दौरान सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की। अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान वैक्सीन को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा। सीएम केजरीवाल ने कहा कि अगर मार्च में वैक्सीन लग जाती तो कोरोना की दूसरी लहर नहीं आती।
सीएम केजरीवाल ने कहा कि वैक्सीन को लेकर आज भी गंभीरता से काम नही हो रहा हैं। सभी राज्यों को कहा गया है कि अपनी-अपनी व्यवस्था कर लें। अबतक कोई भी राज्य वैक्सीन का एक टीका भी नही ले पाया है। वहीं, वैक्सीन की कंपनियों ने केंद्र सरकार से बात करने का हवाला दिया है।
ऐसे ही युद्ध के समय में भी कहेंगे क्या राज्य अपना-अपना देख लें? अगर कल को पाकिस्तान भारत पर युद्ध कर दे तो ये नहीं कहेंगे कि सारे राज्य अपना-अपना देख लें। अगर दिल्ली सरकार हार जाती है तो इसका मतलब है भारत हारेगा। ये समय भारत का एक साथ टीम इंडिया बनकर काम करने का है। प्रधानमंत्री से अपील है कि सभी मुख्यमंत्री देश के सिपाही बनकर काम कर रहे हैं, लेकिन केंद्र सरकार का काम हम कैसे करें।