नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज लांसर रोड स्थित राजकीय सर्वोदय विद्यालय में ‘जहां वोट, वहीं वैक्सीनेशन’ अभियान के तहत वैक्सीनेशन सेंटर का दौरा किया और 45 साल से अधिक उम्र के लोगों को आगे बढ़कर वैक्सीन लगावाने के लिए प्रोत्साहित किया।
सीएम केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली सरकार की इस मुहिम से लोग बहुत खुश हैं। हमने घर से सेंटर तक आने-जाने के लिए ई-रिक्शे का भी इंतजाम किया है। जिस तरह, मतदान से पहले बीएलओ घर-घर जाकर पर्ची देते हैं, उसी तरह वैक्सीन लगवाने के लिए स्लॉट की पर्ची दे रहे हैं और लोगों को जागरूक भी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वैक्सीन को लेकर लोगों के मन में तरह-तरह की अफवाहें फैली हैं, उनको दूर करने की जिम्मेदारी हम सब की है। मुख्यमंत्री ने अपने देश के चुनाव के प्रशासनिक ढांचे की तारीफ करते हुए कहा कि अगर हम अपने चुनावी ढांचे का पूरे देश में इस्तेमाल करते हैं, तो दो से तीन महीने में सबको वैक्सीन लगा सकते हैं।
बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना के सक्रिय मामले 246 कम हुए हैं और अब इनकी संख्या 4962 रह गयी है। यहां 41 और मरीजों की मौत के साथ इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 24,668 हो गयी है। वहीं 1400161 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं।