पटना: लोजपा में आई दरार के बाद से चिराग पासवान काफी अकेले नज़र आ रहे थे। जहां एक तरफ उन्हें परिवार से धोखा मिला वहीं दूसरी तरफ चिराग भाजपा से काफी निराश हुए हैं। अब चिराग की इस निराशा का दर्द सामने आया है। जब चिराग पासवान से भाजपा द्वारा अनदेखी किए जाने पर सवाल किया गया तो चिराग पासवान ने कहा कि जब अपने चाचा-भाई ने ही धोखा दे दिया तो औरों की क्या कहें। हालांकि भाजपा को लेकर चिराग ने पहले भी कहा था कि BJP की चुप्पी से वो आहत हुए हैं। बता दें कि चिराग अपनी पार्टी LJP में अपना स्थान पाने के लिए संघर्षरत हैं।
चिराग पासवान ने भाजपा से दरकिनार किए जाने की बात कही और उसके बाद यह दावा किया कि बिहार में बहुत जल्द मध्यावधि चुनाव होंगे। चिराग ने कहा कि भाजपा और जदयू के बीच आंतरिक कलह चल रहा है और ऐसे में एनडीए की सरकार गिरेगी इसलिए राज्य में मध्यावधि चुनाव होने तय है। चिराग पासवान ने इसके अतिरिक्त नीतीश कुमार को इन सब का ज़िम्मेदार बताया और कहा कि वे अपने प्रधानमंत्री बनने का सपना लिए बैठें हैं जिसे वे दूसरे नेताओं के माध्यम से ज़ाहिर कर रहे हैं। यही नहीं नीतीश कुमार बार-बार भाजपा और केंद्र सरकार के उलट काम करते हैं। इस संबंध में चिराग ने उदाहरण भी दिए। उन्होंने कहा कि पेगासस का मामला ही देख लीजिए, केंद्र सरकार इस मुद्दे की जांच नहीं करना चाहती लेकिन नीतीश कुमार विपक्षी दलों के साथ मिलकर पेगासस जासूसी मामले की जांच करवाने की तैयारी कर रहे हैं। नीतीश कुमार जातिगत जनगणना के पक्ष में हैं जबकि केंद्र ऐसा नहीं चाहती। यही नहीं जनसंख्या नियंत्रण और एनआरसी जैसे मुद्दों पर भी नीतीश कुमार केंद्र और BJP से अलग चल रहे हैं। इसके अतिरिक्त वे एनडीए पर अपने प्रधानमंत्री बनने की महत्वाकांक्षा भी थोप रहे हैं। नीतीश कुमार की यही चालाकी बिहार में मध्यावधि चुनाव होने का मुख्य कारण होगी।
बता दें कि चिराग पासवान 5 जुलाई से ही अपनी आशीर्वाद यात्रा पर हैं। वे बिहार के हर जिले में जाकर लोगों से आशीर्वाद ले रहे हैं। इसी कड़ी में वे अभी मुजफ्फरपुर में हैं। अपनी यात्रा के दौरान चिराग ने कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया और जिले के महापुरुषों की प्रतिमा पर माल्यार्पण भी किया। लेकिन चिराग की इस यात्रा के दौरान कोरोना प्रोटोकॉल की अनदेखी की गई। यहां तक कि स्वयं चिराग ने भी मास्क नहीं लगाया था और सोशल डिस्टेंसिंग का भी ख्याल नहीं रखा गया था।
लेकिन इस दौरान चिराग मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोलने से नहीं चूकते हैं। इससे पहले भी चिराग ने बेतिया में जहरीली शराब का शिकार हुए लोगों की मौत को लेकर नीतीश कुमार पर हमला बोला था। चिराग ने नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा था कि बिहार सरकार के मुख्यमंत्री चुनाव से लेकर सभी कार्यक्रमों में शराबबंदी की सफलता के ढोल पीट रहे हैं। लेकिन बेतिया में ज़हरीली शराब से हुई 16 लोगों की मौत ने उनकी सफलता का सारा सच बता दिया है।