देश के पूर्व गृह राज्य मंत्री और BJP के तीन बार के पूर्व सांसद स्वामी चिन्मयानंद (Swami Chimayanand) फिर से सुर्ख़ियों में हैं। जिसकी वजह उनकी एक ताज़ा फेसबुक पोस्ट है, इसमें चिन्मयानंद ने केंद्र में अपनी ही पार्टी के नेतृत्व वाली मोदी सरकार पर सवाल उठा कर सभी को चौंका दिया। चिन्मयानंद ने पूछा – क्या योगी सिर्फ मोदी की सभाओं में भीड़ जुटाने का कारिंदा मात्र रह गए हैं।
उत्तर प्रदेश में नए मुख्य सचिव की बहाली पर भी चिन्मयानंद ने सवाल खड़े करते हुए इस फैसले पर भी मोदी सरकार पर सवाल उठाया है। उन्होंने रिटायर हो रहे अफसर दुर्गा शंकर मिश्रा को सेवा विस्तार देकर राज्य का मुख्य सचिव बनाए जाने के औचित्य पर सवाल किया है।
पूर्व केंद्रीय गृह राज्य मंत्री ने 31 दिसंबर को लिखी अपनी फेसबुक पोस्ट में पूछा की क्या मोदी अब केंद्र के विभिन्न विभागों की तरह उत्तर प्रदेश का शासन भी इन्हीं के बल पर चलाएंगे?
आइये आपको सिलसिलेवार तरीके से बताते हैं की चिन्मयानंद ने केंद्र की मोदी सरकार पर सवाल खड़े किये हैं।
⚫ ‘वर्ष के अंतिम दिन उत्तर प्रदेश के प्रशासनिक तंत्र में व्यापक फेरबदल चौंकाने वाला है, मुख्य सचिव पद पर तमाम योग्य प्रशासनिक अधिकारियों के होने के बावजूद भी अवकाश प्राप्त अधिकारी को सेवा विस्तार देकर प्रदेश का मुख्य सचिव बनाया जाना क्या उचित है?
⚫क्या यह योगी का निर्णय है अथवा किसी अन्य का, इतना ही नहीं तमाम जिलों में जिला अधिकारियों के स्थानांतरण भी इसी बुजुर्ग अधिकारी के निर्देश पर हुए हैं?
⚫क्या मोदी अब केंद्र के विभिन्न विभागों की तरह ऊ0 प्र0 प्रशासन भी इन्हीं के बल पर चलाएंगे?
⚫क्या योगी सिर्फ मोदी की सभाओं में भीड़ जुटाने का कारिंदा मात्र रह गया है ?
⚫गुजरात, त्रिपुरा और उत्तर प्रदेश के विभिन्न चुनावों में आपको महिमामंडित करने वाला आपका यह संत सिपाही क्या अब आपके काम का नहीं रह गया?
चिन्मयानंद की इस पोस्ट ने न सिर्फ उत्तर प्रदेश की राजनीति में, बल्कि भारतीय जनता पार्टी के गलियारे में भी हड़कंप मचा दिया है, पार्टी के सभी नेता, चिन्मयानंद के इस पोस्ट पर कोई भी प्रतिक्रया देने से बच रहे हैं। दूसरी तरफ चिन्मयानंद फेसबुक पोस्ट में अपनी लिखी बातों पर अडिग बताए गए हैं।