नई दिल्ली: जनसंख्या बढ़ने की धीमी रफ्तार को लेकर चीन ने एक बड़ा फैसला किया है। चीन सरकार ने अब परिवार बढ़ाने के नियमों में ढील देने की घोषणा की है। फैसले के मुताबिक, चीन में अब कपल तीन बच्चे पैदा कर सकते है। इससे पहले चीन में सिर्फ दो बच्चे पैदा करने की इजाजत दी गई थी। हाल ही में चीन की जनसंख्या के आंकड़े सामने आए थे। आंकड़े के अनुसार चीन में आबादी का बड़ा तबका बूढ़ा होता जा रहा है। ऐसे में भविष्य के बारे में सोचते और चिंता करते हुए चीन को यह कदम उठाना पड़ा।
मीडिया के अनुसार, इस नई पॉलिसी को चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने मंजूरी दे दी है। चीन में दशकों से चली आ रही टू-चाइल्ड पॉलिसी को अब खत्म कर दिया है। चीन ने हाल ही में अपने जनसंख्या के आंकड़े जारी किए थे। आंकड़ों के मुताबिक, चीन में पिछले दशक में बच्चों के पैदा होने की रफ्तार का औसत कम था। इसका कारण चीन की टू-चाइल्ड पॉलिसी है।
जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, 2010 से 2020 के बीच चीन में जनसंख्या बढ़ने की रफ्तार 0.53% थी। जबकि साल 2000 से 2010 के बीच ये रफ्तार 0.57% थी। जिसके मुताबिक चीन में पिछले दो दशकों में जनसंख्या बढ़ने की रफ्तार कम हुई है। वहीं, चीन में साल 2020 में सिर्फ 12 मिलियन बच्चे पैदा हुए, जबकि 2016 में ये आंकड़ा 18 मिलियन था।