छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chhattisgarh CM Bhupesh Baghel) ने विधानसभा चुनाव में ताल ठोंकते हुए पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के साथ-साथ केंद्र की भाजपा सरकार (BJP Government in Centre) पर भी हमलावर हो रहे हैं। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रवर्तन निदेशालय (ED) और आयकर विभाग (IT) जैसी जांच एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगा रहे हैं। बघेल ने ED और IT की तुलना कुत्ते-बिल्ली से कर डाली।
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें कह रहे हैं कि “विश्वगुरू हमारे प्रधानमंत्री जी हैं। ED, IT, DRI , CBI, NIA यह सब उनके पास है। वो बहुत ताकतवर हैं। किसी के यहां भी छापा मार लेते हैं, किसी को भी उठा लेते हैं, वो किसी को भी जेल में बंद कर देते हैं।”
https://x.com/bhupeshbaghel/status/1717901609881997781?s=20

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आगे यह कहते हुए दिखाई दे रहे हैं कि “हम तो अंग्रेजों से नहीं डरे तो इनसे क्या डरेंगे.” उन्होंने अपनी चुनावी रैली में लोगों से नारा भी लगवाया “पहले लड़े थे गोरों से… अब लड़ेंगे….”
भूपेश बघेल के ब्यान पर प्रतिक्रिया देते हुए पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा कि अभद्र भाषा का प्रयोग कर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल स्वयं को सच्चा कांग्रेसी साबित करने में लगे हैं। रमन सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ़ में पिछले 5 साल में भ्रष्टाचार के नए-नए कीर्तिमान स्थापित करने के बाद अब अगर सबसे ज्यादा कोई कांग्रेसी डरा हुआ है तो वो छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल हैं।