उत्तरप्रदेश में विधानसभा चुनाव होने हैं और यूपी के सीएम योगी आदित्य नाथ गोरखपुर से चुनाव लड़ने वाले हैं। वहीं भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद (Chandrashekhar Azad Ravan) सीएम योगी आदित्यनाथ के खिलाफ मैदान में होंगे। आपको बता दें कि चंद्रशेखर आज़ाद (Chandrashekhar Azad Ravan) ने ये ऐलान किया है कि वो गोरखपुर से चुनाव लड़ेंगे। इससे पहले भीम आर्मी चीफ ने 18 जनवरी को यूपी की 33 सीटों पर अपने उम्मीदवारों का ऐलान किया था। बता दें कि गोरखपुर से योगी लड़ेंगे इसका ऐलान 15 जनवरी को किया गया था। वहीं इस दौरान प्रधान ने केशव प्रसाद मौर्या के साथ105 सीटों के उम्मीदवारों की घोषणा भी की थी। मौर्य को प्रयागराज के सिराथू सीट से चुनावी मैदान में उतारा गया है।
गोरखपुर सदर सीट पर है सबकी नज़र
सीएम योगी का गढ़ होने के कारण गोरखपुर सदर सीट पर पूरे यूपी की नज़र रहती है। गोरक्षनाथ मंदिर का प्रभाव होने की वजह से राम मंदिर आंदोलन से लेकर मोदी लहर तक इस सीट की अहम भूमिका रही है। ये सीट लगातार भाजपा के कब्जे में रही। वहीं 1967 के बाद से अब तक हुए चुनाव में भाजपा हमेशा इस सीट पर जीतती हुई आई है। 2002 से लेकर 2017 तक भाजपा के राधा मोहनदास अग्रवाल यहां से विधायकी का चुनााव जीतते आए हैं। गोरखपुर की 9 विधानसभा सीटों में से गोरखपुर सदर विधानसभा की सीट में सबसे ज्यादा 474 पोलिंग बूथ इस सीट में ही हैं। योगी आदित्यनाथ के गोरक्षनाथ मंदिर पीठाधीश्वर बनने के बाद यह सीट उत्तर प्रदेश को प्रभावित करने वाली सीट बन गई है। लेकिन अब देखना ये होगा क्या चंद्रशेखर आज़ाद (Chandrashekhar Azad Ravan) उत्तरप्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ को कांटे की टक्कर दे पाएंगे।