नई दिल्ली: राज्यसभा के पूर्व सांसद और जाने-माने पत्रकार चंदन मित्रा (Chandan Mitra) का गुरुवार की सुबह निधन हो गया है। पूर्व राज्यसभा सांसद चंदन मित्रा के निधन की जानकारी उनके पुत्र कुशान मित्रा ने दी है। चंदन मित्रा 65 वर्ष के थे। चंदन पायोनीर (Pioneer) के एडिटर इन चीफ और मैनेजिंग डायरेक्टर थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व सांसद एवं वरिष्ठ पत्रकार चंदन मित्रा के निधन पर दुख व्यक्त किया है। वहीं, बीजेपी के राज्यसभा सांसद स्वप्न दासगुप्ता ने भी चंदन मित्रा के निधन पर शोक व्यक्त किया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व सांसद एवं वरिष्ठ पत्रकार चंदन मित्रा के निधन पर दुख व्यक्त किया है। मोदी ने गुरुवार को एक ट्वीट संदेश में कहा, “चंदन मिश्रा जी को उनकी बौद्धिकता और अंतर्दृष्टि के लिए याद किया जाएगा। उन्होंने मीडिया और राजनीति के क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बनाई। उनके निधन से दुखी हूं। उनके परिजनों तथा प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदनाएं। ओम शांति।”
बीजेपी से राज्यसभा सांसद स्वप्न दासगुप्ता ने चंदन मित्रा के निधन पर दुख जताया और उनसे जुड़ी कुछ यादें शेयर कीं। स्वप्न दासगुप्ता ने ट्वीट कर लिखा, ‘मैंने आज सुबह अपने सबसे करीबी दोस्त चंदन मित्रा को खो दिया। हम दोनों ने साथ में ला मार्टिनियर कॉलेज और फिर स्टीफन और ऑक्सफोर्ड में पढ़ाई की थी। दोनों एक साथ पत्रकारिता से जुड़े थे। अयोध्या और भगवा लहर के उत्थान का उत्साह भी साथ-साथ देखा था।’