देश में तेज़ी से बढ़ते कोरोना के मामलों के बीच केंद्र ने सभी राज्यों को सतर्क करते हुए नए दिशा निर्देश जारी किया है, जिनमे अस्थाई अस्पताल (Hospital) तैयार करने और होम आइसोलेशन (Home Isolation) की भी निगरानी बढ़ाने को।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) ने नए दिशा निर्देश जारी करते हुए राज्यों को कोरोना से उत्पन्न होने वाली आपात स्थिति से निपटने के लिए ये दिशा निर्देश दिया है। केंद्र ने कोरोना के नए वैरिएंट Omicron के भी तेज़ी से बढ़ते मामलों पर विशेष टीमें गठित करने को कहा है।
भारत में Covid19 के रोजाना के मामले ने 22,000 के आंकड़े को भी पार कर लिया है, जबकि बीते साल ये आंकड़ा 6,000 के स्तर तक आ गया था, बताया गया है की Omicron इसकी बड़ी वजह है। सार्वजानिक स्थलों पर क्रिसमस और नए साल पर उमड़ी भारी भीड़ के कारण ये मामले तेज़ी से बढ़े हैं। देश की राजधानी दिल्ली और आर्थिक राजधानी मुंबई में Omicron के साथ साथ कोरोना के मामलों में तेज़ी से उछाल देखने को मिला है।
विशेषज्ञों का दावा है की देश में कोरोना की तीसरी लहर दस्तक दे चुकी है। दिल्ली में तो संक्रमण के Community Spread का भी दावा किया जा चूका ह, जिसके बाद केजरीवाल सरकार ने Yellow Alert लागू करते हुए, पाबंदियों को और अधिक सख्त कर दिया है।
बताया जा रहा है की दिल्ली, मुंबई के इलावा देश के कई अन्य राज्यों में भी कोरोना के मामले तेज़ी से दर्ज हो रहे हैं, जिसको देखते हुए सभी राज्य सरकारें अब एहतियाती क़दम उठाने में लगी है।