कुन्नूर: चीफ़ ऑफ़ डिफ़ेंस स्टाफ़ जेनरल विपिन रावत का हेलिकॉप्टर आज दोपहर तमिल नाडू के कुन्नूर में क्रैश हो गया, इस हेलिकोपटर में विपिन रावत के इलावा उनकी पत्नी मधुलिका और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ 14 लोग मौजूद थे। जिनमें से 4 लोगों के शव अभी तक मलबे से निकाले जा चुके हैं।
Latest visuals from the spot (between Coimbatore and Sulur) where a military chopper crashed in Tamil Nadu. CDS Bipin Rawat, his staff and some family members were in the chopper.
(Pics Source: Locals involved in search and rescue operation) pic.twitter.com/miALr88sm1
— ANI (@ANI) December 8, 2021
जेनरल विपिन रावत एक लेक्चर के लिए कुन्नूर जा रहे थे। अभी तक जेनरल और उनके परिवार के कुशलता की कोई जानकारी नही मिल सकी है।
सुलूर स्थित आर्मी बेस से उड़ान भरने के तुरंत बाद ही यह रावत का Mi-17V-5 हेलिकॉप्टर, तमिलनाडु के कुन्नूर स्थित नीलगिरी में क्रैश हो गया। यह हेलीकाप्टर सेना का सबसे सुरक्षित हेलीकाप्टर माना जाता है ।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज संसद के दोनो सदनों में हादसे की पूरी जानकारी देंगे जिसके बाद इस हादसे की तस्वीर साफ़ होगी और विपिन रावत एवं उनके परिवार के बारे में जानकारी मिल सकेगी।