दिल्ली सरकार के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Delhi Deputy CM Manish Sisodia) के घर समेत 21 जगहों पर CBI की छापेमारी चल रही है। बताया गया है कि CBI की ये रेड दिल्ली की आबकारी नीति मामले को लेकर हो रही है।
मनीष सिसोदिया के सरकारी आवास पर जांच एजेंसी की टीम सुबह 8.30 बजे पहुंच गई थी, तब से सरकारी आवास में तलाशी जारी है। खबरों के मुताबिक, जांच अधिकारियों ने सिसोदिया और उनके परिवार के बाकी सदस्यों के फोन और लैपटॉप भी ज़प्त कर लिया है।
CBI की इस कार्रवाई के बाद आम आदमी पार्टी और भाजपा के बीच आरोप-प्रत्यारोप जारी है। AAP का आरोप है कि आज की यह कार्रवाई CM केजरीवाल को रोकने के लिए की गई। जबकि बीजेपी का आरोप है कि पंजाब विधान सभा चुनाव (Punjab Assembly Election) से पहले केजरीवाल और शराब माफियाओं के बीच में डील हुई थी।
दिल्ली के मुख्य मंत्री अरविंद केजरीवाल (Delhi CM Arvind Kejriwal) ने कहा है कि जिस दिन अमेरिका के चर्चित अख़बार NEW York Times के फ़्रंट पेज पर दिल्ली शिक्षा मॉडल की तारीफ के साथ शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया की तस्वीर छपी, उसी दिन मनीष के घर पर केंद्र सरकार ने CBI के रूप में तोहफ़ा भेजा।
केजरीवाल ने कहा कि CBI का स्वागत है, हम पूरा सहयोग करेंगे। पहले भी कई जांच हो चुकी है, लेकिन कुछ नहीं मिला और अब भी कुछ नहीं मिलेगा।