कोलकाता: पश्चिम बंगाल में बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी और उनके भाई सौमेंदु अधिकारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है। दोनों भाइयों पर टीएमसी द्वारा राहत सामग्री चोरी करने का आरोप लगाया गया है। शुभेंदु अधिकारी और उनके भाई के खिलाफ ये एफआईआर पूर्वी मिदनापुर जिले के कोंटाई पुलिस थाने में दर्ज हुई है।
1 जून को ये लिखित शिकायत दी गई थी। इस शिकायत में आरोप लगाया गया था कि 29 मई को हिमांग्शु मन्ना और प्रताप डे नाम के व्यक्ति म्युनिसिपैलिटी के गोदाम से तिरपाल का एक ट्रक लेकर गए थे। आरोप लगाया जा रहा है कि इसके पीछे शुभेंदु अधिकारी और सौमेंदु अधिकारी का दिमाग था। सात ही इस पूरी वारदात को केंद्रीय सुरक्षाबलों की मदद से अंजाम दिया गया है।
शिकायत में ये भी लिखा है कि जब म्युनिसिपैलिटी के सदस्य गोदाम पहुंचे तो वहां उन्हें हिमांग्शु मिला था, जिसने पूछताछ में बताया कि उसे शुभेंदु और सौमेंदु ने तिरपाल से भरा ट्रक लाने को कहा था। इसके बाद पुलिस ने डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट के तहत शुभेंदु अधिकारी, उनके भाई सौमेंदु अधिकारी, हिमांग्शु मन्ना और प्रताप डे के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने प्रताप डे को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है।