चंडीगढ़: पंजाब में नवजोत सिंह सिद्धू को कांग्रेस का प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने के बाद भी पार्टी में घमासान जारी है। नवजोत सिंह सिद्धू और मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के बीच फिर तकरार शुरू हो गई है। दरअसल नवजोत सिंह सिद्धू के सलाहकार मलविंदर सिंह माली के दो अलग-अलग विवादित फेसबुक पोस्ट के कारण सीएम अमरिंदर उनसे काफी नाराज हो गए हैं। बता दें कि मलविंदर सिंह माली ने इंदिरा गांधी और कश्मीर को लेकर पोस्ट किए थे।
नवजोत सिंह सिद्धू के सलाहकार मलविंदर सिंह माली ने इससे पहले भी एक विवादित पोस्ट किया था जिसके बाद उन्हें सलाहकार पद से हटाए जाने की मांग की जाने लगी थी। लेकिन माली ने उस समय पोस्ट को पुराना बताकर पल्ला झाड़ लिया था। अब उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और कश्मीर को लेकर अपने फेसबुक पर पोस्ट किए हैं। उन्होंने जहां एक पोस्ट में कश्मीर को अलग देश बताया तो वहीं दूसरे पोस्ट में इंदिरा गांधी का एक आपत्तिजनक स्केच पोस्ट कर दिया। जिसके बाद मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह काफी नाराज हो गए और उन्होंने पार्टी प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू को एक सलाह दी है। उन्होंने कहा कि अगर डॉ. प्यारे लाल गर्ग और मलविंदर सिंह माली सिर्फ PPCC अध्यक्ष को ही सलाह दें तो अच्छा रहेगा। उन्हें बाकी के मुद्दों पर सलाह देने या बोलने की ज़रूरत नहीं है जिनके बारे में उन्हें आधी जानकारी हो या फिर कुछ ज्ञान हो ही न। कैप्टन अमरिंदर सिंह ने माली के पोस्ट को लेकर कहा कि ये राष्ट्रविरोधी हैं और इस तरह के बयान सिर्फ माहौल बिगाड़ने का काम करते हैं। आश्चर्य तो इस बात का है कि उनके बयान को लेकर इतना विवाद होने के बावजूद उन्होंने अपना बयान वापस नहीं लिया। कैप्टन अमरिंदर ने आगे नाराज़गी जताते हुए ये भी कहा कि सिद्धू के सलाहकार माली सच्चाई से कोसों दूर है। उन्हें ज़मीनी हकीकत का अंदाज़ा ही नहीं है। इसके बाद सीएम अमरिंदर ने पाकिस्तान विवाद को लेकर भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि सभी जानते हैं कि पाकिस्तान हमारे लिए खतरा है और वहां से लगातार हथियार आ रहे हैं। वहीं पंजाब में ड्रग्स की सप्लाई हो रही है। वो हर काम पंजाब को अस्थिर करने के लिए कर रहे हैं। हमारे सैनिक भी सीमा पर शहीद हुए हैं।
इसके बाद कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सिद्धू के सलाहकारों को 80 का दौर दिलाया जब पंजाब पाकिस्तान के आतंक से जूझ रहा था और कई लोग अपनी ज़िंदगी से हाथ धो बैठे। कैप्टन अमरिंदर ने चेतावनी देते हुए कहा कि नवजोत सिंह सिद्धू अपने सलाहकारों को काबू में रखें।