संसद में आज बजट सत्र (Budget Session 2022) शुरू हो गया है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (Ramnath Kovind) ने बजट सत्र से पहले दोनों सदनों को सम्बोधित किया। बता दें कि राष्ट्रपति कोविंद (Ramnath Kovind) ने अपने अभिभाषण की शुरुआत स्वतंत्रता संग्राम के सेनानियों को श्रद्धांजलि दी और कहा- “वीर जवानों की शहादत को नमन”। इसके बाद राष्ट्रपति ने कोरोना वॉरियर्स और फ्रंटलाइन वर्कर्स का धन्यवाद किया। बजट सत्र (Budget Session 2022) शुरुआत में रामनाथ कोविंद ने कई चीज़ों पर चर्चा भी की जिसमें लड़कियों की शादी की उम्र बढ़ने, तीन तलाक जैसे मुद्दे शामिल हैं। इस दौरान राष्ट्रपति ने ये भी कहा कि “देश में 80 फीसदी किसान छोटे किसान ही हैं, जिनका देश के विकास में अहम योगदान है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के माध्यम से 11 करोड़ से अधिक किसान परिवारों को 1 लाख 80 हजार करोड़ रुपये दिए गए हैं। इस निवेश से कृषि क्षेत्र में आज बड़े बदलाव दिखाई दे रहे हैं।”
वहीं राष्ट्रपति ने ये भी कहा कि “महिला सशक्तिकरण मेरी सरकार की उच्च प्राथमिकताओं में से एक है। बेटे-बेटी को समानता का दर्जा देते हुए मेरी सरकार ने महिलाओं के विवाह के लिए न्यूनतम आयु को 18 वर्ष से बढ़ाकर पुरुषों के समान 21 वर्ष करने का विधेयक भी संसद में प्रस्तुत किया है।”
उन्होंने कहा कि “मैं देश के उन लाखों स्वाधीनता सेनानियों को नमन करता हूं, जिन्होंने अपने कर्तव्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता दी और भारत को उसके अधिकार दिलाए। आजादी के इन 75 वर्षों में देश की विकास यात्रा में अपना योगदान देने वाले सभी महानुभावों का भी मैं श्रद्धा-पूर्वक स्मरण करता हूं।”
वहीं राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत हेल्थ इनफ्रास्ट्रक्चर मिशन को सरकार का सराहनीय कदम बताया जिसके चलते उन्होंने कहा “सरकार की ओर से 64 हजार करोड़ रुपए की लागत से शुरू किया गया प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत हेल्थ इनफ्रास्ट्रक्चर मिशन एक सराहनीय उदाहरण है। इससे न केवल वर्तमान की स्वास्थ्य संबंधी जरूरतों को पूरा करने में मदद मिलेगी, बल्कि आने वाले संकटों के लिए भी देश को तैयार किया जा सकेगा।”
राष्ट्रपति (Ramnath Kovind) ने (Budget Session 2022) कहा, “मेरी सरकार की संवेदनशील नीतियों के कारण देश में अब स्वास्थ्य सेवाएं जन साधारण तक आसानी से पहुंच रही हैं। 80 हजार से अधिक हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर्स और करोड़ों की संख्या में जारी आयुष्मान भारत कार्ड से गरीबों को इलाज में मदद मिली है।” इसी के चलते राष्ट्रपति ने कई मुद्दों को बात करते हुए सबके सामने रखा और मोदी सरकार की सरहाना की।