भारत में कोरोना कहर की तरह बरस रहा है। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना (Corona Cases) के 179723 नए केस सामने आये आये हैं, वहीं ओमिक्रोन (Omicron Cases) के मामले भी बढ़कर 4033 हो गए हैं। बढ़ते हुए केसों को देखते हुए लोगों में कोरोना और ओमीक्रॉन का काफी खौफ है। जिसे देखते हुए हर राज्यों में राज्य सरकार की तरफ से कई गाइडलाइन भी लागू की गई हैं। वहीं कोरोना को देखते हुए वैक्सीन (Booster Dose) भी लगाई गई हैं।
फ्रंटलाइन वर्कर्स और बुजुर्ग को लगेगी बूस्टर डोज
भारत में आज यानी 10 जनवरी से फ्रंटलाइन वर्कर्स और बुजुर्ग आबादी को कोरोना वैक्सीन की बूस्टर डोज (Booster Dose) लगाई जाएगी। देश में हेल्थ केयर वर्कर्स की संख्या लगभग 1 करोड़ है, जिसमें डॉक्टर, नर्स, हॉस्पिटल स्टाफ, आशा वर्कर्स, आंगनबाड़ी वर्कर्स शामिल हैं। वहीं फ्रंटलाइन वर्कर्स की संख्या 2 करोड़ है। इसमें पुलिसकर्मी, केंद्रीय सुरक्षा बलों के जवान, सेना के जवान, होम गार्ड, सिविल डिफेंस संगठन, डिजास्टर मैनेजमेंट वॉलंटियर्स, नगर निकाय कर्मी शामिल हैं।
कैसे लगेगी बूस्टर डोज
आपको बता दें कि स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी की गई गाइडलाइन के मुताबिक, तीसरी डोज यानी बूस्टर डोज़ (Booster Dose) में वहीं वैक्सीन दी जाएगी, जिसकी पहली दो डोज लगी होगी। इसका मतलब है कि अगर पहली दो डोज कोविशील्ड (Covishield) की लगी है तो तीसरी डोज भी कोविशील्ड की ही लगेगी। इसी तरह अगर पहली दो डोज कोवैक्सीन (Covaxin) की लगी हैं, तो तीसरी डोज भी कोवैक्सीन की ही दी जाएगी।
कैसे करें रजिस्ट्रशन
बूस्टर डोज़ (Booster Dose) का रजिस्ट्रेशन करने के लिए रजिस्ट्रेशन और अपॉइंटमेंट आप ऑनलाइन या फिर वैक्सीनेशन सेंटर पर जाकर ले सकते हैं। वहीं जो लोग बूस्टर डोज़ के लिए योग्य हैं उन्हें कोविन (CoWIN) से सभी लोगों को रिमाइंडर मैसेज जाएगा। डिजिटल वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट में भी यह डोज नजर आएगी।
यह भी पढ़ें – इंदौर से गिरफ्तार हुआ सुल्ली डील्स ऐप बनाने वाला आरोपी