नई दिल्ली: राहुल गांधी के बयानों पर पलटवार करते हुए भाजपा ने भी राहुल गांधी को उपदेश दिया है। केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने राहुल गांधी से कहा कि उन्हें कांग्रेस शासित राज्यों में हो रही वैक्सीनेशन में गड़बड़ी पर ध्यान देना चाहिए। उन्हें वैक्सीनेशन के लिए 18-45 आयु वर्ग के लोगों के लिए मई से जो कोटा दिया गया है उनमें से 25 प्रतिशत आरक्षित है, जो कि वो ले नहीं रहे। इसके साथ ही 20 करोड़ लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है और सारी वैक्सीन केंद्र सरकार ने दी है वो भी मुफ्त। तो ऐसे में इस प्रकार के प्रश्न बेमायने है कि वैक्सीनेशन क्यों नहीं हो रहा।
केन्द्र मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि भारत का वैक्सीनेशन तो दिसंबर 2021 तक पूरा हो जाएगा। दिसंबर 2021 तक 216 करोड़ लोगों का टीकाकरण हो जाएगा। जावड़ेकर ने राहुल गांधी के बयान के संदर्भ में कहा कि वे जिन देशों के नाम ले रहे हैं वहां भी वैक्सीन लगाई जा रही है जिनका नम्बर सितंबर में लगे तो दिसम्बर में नम्बर आ रहा है। टीकाकरण के मामले में आज भारत 20 करोड़ वैक्सीन देकर सबसे अधिक वैक्सीन लगवाने वाला दूसरा बड़ा देश है और अगस्त में ये संख्या और बढ़ने वाली है। जावड़ेकर ने आगे टिप्पणी करते हुए कहा कि आज उनका बयान देखकर ये तो साफ हो गया कि टूलकिट मामला राहुल गांधी की ही देन है और इसके लिए किसी तरह के प्रमाण की आवश्यकता भी नहीं है। जावड़ेकर के अनुसार राहुल गांधी का बयान लोगों में डर और अफवाह फैलाने की कोशिश है और यह उनकी रणनीति का ही भाग है।
केंद्र मंत्री आगे कहते है-राहुल जी, ज़रा राजस्थान जाए, जहां रोज़ बलात्कार हो रहे हैं, इसी हफ्ते बलात्कार के लिए एम्बुलेंस का इस्तेमाल किया गया। कितने अस्पताल तो ऐसे है जहां न वेंटिलेटर चलाए गए हूं और न खोले गए हैं। कुछ दिनों पहले ही गरीब तबका घुमन्तू जातियों की झुग्गियों को गिरा दिया गया। महिला सांसद रणजीत कोहली पर कांग्रेस के ही गुंडों ने हमला बोल दिया था, वो बच गई। इससे तो यही समझ आता है कि वह लोगों की मदद कर रही थी और स्थिति सुधार रहीं थी और ऐसे में उनके खिलाफ आक्रोश तो होना ही था। फिर ऐसे लोगो पर हमला होना तो राजस्थान ली कानून व्यवस्था है।