नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के मौके पर भाजपा की ओर से ‘सेवा और समर्पण अभियान’ की शुरुआत करते हुए कहा है कि एक निर्वाचित प्रमुख के तौर पर मोदी का 20 वर्षों का अविरल कार्यकाल सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास पर केंद्रित रहा है।
नड्डा ने शुक्रवार को यहाँ भाजपा मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में पार्टी कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा, “देश के अंतिम व्यक्ति के कल्याण के प्रति समर्पित रहने वाले श्री मोदी को उनके जन्मदिवस पर मैं करोड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं की ओर से कोटि कोटि बधाई देता हूँ और उनका अभिनंदन करता हूँ।”
भाजपा के कार्यकर्ता 7 अक्टूबर तक चलने वाले इस अभियान में गांव-गांव, घर-घर तक पहुंचकर कार्यक्रमों के माध्यम से संपर्क व संवाद करेंगे, सेवा कार्य करेंगे। मोचरे व प्रकोष्ठ के कार्यकर्ता भी इस अभियान में जुटेंगे। अभियान को सफल बनाने के लिए पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह की अध्यक्षता में व्यापक कार्य योजना तैयार की गई।