लखनऊ: सुप्रसिद्ध शायर मुनव्वर राणा ने योगी आदित्यनाथ को उत्तर प्रदेश छोड़ने को लेकर जो बयान दिया था उसपर भाजपा की प्रतिक्रिया सामने आई है। BJP प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने पलटवार करते हुए कहा है कि मुनव्वर राणा को दूसरा राज्य ढूंढ लेना चाहिए क्योंकि उत्तर प्रदेश में तो 2022 में योगी की वापसी होना तय है। उन्होंने आगे कहा कि मुनव्वर राणा राजनीति में धार्मिक रंग घोलने की कोशिश कर रहे है।
दरअसल कुछ समय पहले मुनव्वर राणा ने कहा था कि अगर 2022 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में योगी आदित्यनाथ फिर से मुख्यमंत्री बने तो मैं प्रदेश छोड़ दूंगा और यह समझ लूंगा की यूपी मुसलमानों के रहने के लायक ही नहीं है। मुनव्वर राणा ने असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM के चुनाव लड़ने के बारे में भी कहा था कि भाजपा और AIMIM दोनों ऐसे राजनीतिक दल है जो एक-दूसरे को दिखाने के लिए चुनाव लड़ रहे हैं और दोनों हो दल धर्म के आधार पर वोट बटोरने में लगे हैं। मुनव्वर राणा ने योगी आदित्यनाथ पर नई जनसंख्या नीति को लेकर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि यदि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शादीशुदा होते तो वे यह जनसंख्या नीति लाने से पहले ज़रूर विचार करते। इसके अतिरिक्त मुनव्वर राणा ने आगे कहा कि एनकाउंटर में मुसलमान बच्चों को मारा जा रहा है। यही नहीं अलकायदा से जुड़े होने का आरोप लगाकर उनपर फर्जी केस दर्ज किए जा रहे हैं। उत्तर प्रदेश में मुसलमान तो भली-भांति जीवन गुजार नहीं पा रहा तो अलकायदा कैसे जी सकता है। उन्होंने इस दौरान ख़ुफ़िया एजेंसियों पर भी सवाल उठाया कि आखिर क्यों मासूम लोगों को फंसाया जा रहा है। घर से कूकर उठाकर उसे बम बताया जा रहा है।
मुनव्वर राणा यहीं नहीं रुके, उन्होंने आगे कहा की असदुद्दीन ओवैसी के चुनाव लड़ने से केवल BJP को ही फायदा होगा। क्योंकि मुस्लिम समुदाय को अगर ज़रा भी अक्ल हुई तो वे ओवैसी को तो वोट नहीं देंगे। बाकी भाजपा सरकार का तो काम ही है मुसलमानों को परेशान करना। अब भले ही वह धर्मांतरण कानून लाकर करें, जनसंख्या नियंत्रण कानून लाकर या फिर आतंकवाद के नाम पर लोगों को गिरफ्तार करके करे।