लखनउ: उत्तर प्रदेश में अगले साल विधानसभा चुनाव होने है। यूपी चुनाव (UP Election 2022) के लिए बीजेपी और निषाद पार्टी मिलकर लड़ेंगे। दोनों के गठबंधन (BJP Nishad Party Alliance) की घोषणा कर दी गई है। भारतीय जनता पार्टी और निषाद पार्टी की तरफ से प्रेस कॉन्फ्रेंस करके इस बारे में जानकारी दी गई है।
दोनों के साथ अपना दल भी गठबंधन में शामिल है। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बीजेपी प्रदेश प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह के साथ-साथ निषाद पार्टी के संजय निषाद भी शामिल थे। बता दें कि प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद ने कहा था कि वह बीजेपी में विलय नहीं करेंगे और निषाद पार्टी अलग से अपने पार्टी चिन्ह से चुनाव लड़ेगी।
धर्मेंद्र प्रधान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘मैं पिछले 3 दिन से यूपी में हूं, निषाद पार्टी के साथ हमारा गठबंधन और मजबूत होगा। 2022 का विधानसभा चुनाव हम मिलकर मजबूती से लड़ेंगे। ये गठबंधन बीजेपी, निषाद पार्टी और अपना दल का है।’ प्रधान ने कहा कि बीजेपी ने 2022 चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है।
धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि बीजेपी यूपी चुनाव को प्रधानमंत्री मोदी और सीएम योगी के नाम पर लड़ेगी। धर्मेंद्र प्रधान ने आगे कहा, ‘जनता को पीएम मोदी और सीएम योगी के काम पर पूरा भरोसा है। ये चुनाव दोनों सरकारों के काम पर लड़ा जाएगा।’