लखनऊ: उत्तर प्रदेश की सरकार में बड़े फेरबदल होने की आशंकाएं अब साफ होती नजर आ रही हैं। कुछ दिनों पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से हुई मुलाकात के बाद अब सोमवार को भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव बीएल संतोष, प्रदेश के भाजपा प्रभारी राधामोहन सिंह और सह प्रभारी संजीव चौरसिया लखनऊ पहुंचेंगे। बता दें कि सोमवार से भाजपा की एक के बाद एक बैठकें होंगी।
उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्रिमंडल में भारी बदलाव होने की संभावना जताई जा रही है। दरअसल उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव में हार का मुंह देखने के बाद और अगले साल आने वाले उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों को मद्देनजर रखते हुए ऐसा लग रहा है कि भाजपा अपने मंत्रिमंडल का विस्तार करने वाली है। इसी बीच सोमवार को पार्टी के महासचिव बीएल संतोष, प्रदेश प्रभारी राधामोहन सिंह और सह प्रभारी संजीव चौरसिया का लखनऊ पहुंचना काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार अपने मंत्रिमंडल का विस्तार कर रणनीति तैयार कर रही है।
बता दें कि सोमवार की बैठक में राष्ट्रीय महासचिव बीएल संतोष, प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह, सह प्रभारी संजीव चौरसिया, प्रदेश संगठन महामंत्री सुनील बंसल समेत पार्टी की बैठक होगी। जानकारी के अनुसार एक अन्य बैठक विधायकों की होगी जिसकी अध्यक्षता राष्ट्रीय महासचिव बीएल संतोष करेंगे। मालूम हो कि कुछ दिन पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से भी मिले थे।
इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आवास पर 29 मई को भी एक उच्च स्तरीय बैठक हुई थी। इस मीटिंग में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या, उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, संगठन मंत्री सुनील बंसल समेत कई बड़े नेता शामिल थे।