भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सांसद वरुण गांधी ने मोदी सरकार (Modi Government) की सेना में अग्निपथ योजना (Agneepath Scheme) में सेना के रिटायर्ड जवानों को पेंशन नहीं दिये जाने पर नाराज़गी जताते हुए इस पर सवाल उठाया है।
वरुण गांधी (Varun Gandhi) ने एक ट्वीट करके सांसद के तौर पर उन्हें मिलने वाली पेंशन को छोड़ने की बात कही है। साथ ही उन्होंने अन्य सभी सांसदों और विधायकों से भी सवाल करते हुए पूछा है कि क्या हमलोग नए अग्निवीरों के लिए पेंशन नहीं छोड़ सकते?
अल्पावधि की सेवा करने वाले अग्निवीर पेंशन के हकदार नही हैं तो जनप्रतिनिधियों को यह ‘सहूलियत’ क्यूँ?
राष्ट्ररक्षकों को पेन्शन का अधिकार नही है तो मैं भी खुद की पेन्शन छोड़ने को तैयार हूँ।
क्या हम विधायक/सांसद अपनी पेन्शन छोड़ यह नही सुनिश्चित कर सकते कि अग्निवीरों को पेंशन मिले?
— Varun Gandhi (@varungandhi80) June 24, 2022
भाजपा सांसद वरुण गाँधी ने कहा कि अल्पअवधि की सेवा करने वाले अग्निवीरों को पेंशन का अधिकार नहीं है तो जनप्रतिनिधियों को यह सहूलियत क्यों है ?
अग्निपथ योजना को लेकर वरुण गांधी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट करके कहा था कि अग्निपथ योजना लागू होने के बाद सरकार के कई विभाग और देश भर के कई बड़े उद्योगपतियों की तरफ से अग्निवीरों को नौकरी पर रखने की घोषणा स्वागत योग्य है।