जयपुर: राजस्थान के जयपुर में भाजपा सांसद डॉ किरोड़ी लाल मीणा ने आमागढ़ किले पर झंडा फहरा दिया। बता दें कि इसके लिए मनाही थी फिर भी उन्होंने झंडा फहराया। किरोड़ी लाल मीणा आमागढ़ किले में पूजा भी करना चाहते थे लेकिन पुलिस ने सावधानी बरतते हुए उनके वहां जाने पर रोक लगा दी थी।
भाजपा सांसद के आमागढ़ किले पर झंडा फहराने का मुद्दा गर्म होता जा रहा है। इससे पहले कांग्रेस विधायक रामकेश मीणा ने आमागढ़ किले पर भगवा झंडा फाड़ दिया था। इसके बाद ही किरोड़ी लाल मीणा ने आमागढ़ किले पर मीणा समाज का झंडा फहरा दिया। पुलिस द्वारा मना किए जाने के बावजूद भाजपा सांसद ने झंडा लहराया। हालांकि इस मामले के बाद पुलिस द्वारा उन्हें हिरासत में लिया गया है। लेकिन सांसद का कहना है कि उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने आमागढ़ किले पर झंडा फहराते हुए अपना वीडियो ट्वीटर पर शेयर करते हुए लिखा, ‘मुझे आमागढ़ फोर्ट से गिरफ्तार कर लिया गया है।’ गौरतलब है कि राजस्थान में मीणाओं का एक वर्ग आरएसएस और हिन्दू संगठनों के साथ संघर्ष कर रहा है।
दरअसल उनका दावा है कि मीणा अपनी एक अलग पहचान रखते है और वे हिन्दू नहीं हैं। वहीं, कुछ दिनों पहले मीणा समुदाय के नेता और कांग्रेस विधायक रामकेश मीणा ने आमागढ़ किले पर भगवा झंडा फाड़ दिया था जिसके बाद से घमासान छिड़ गया। पुलिस ने मामले की गंभीरता भांपते हुए निषेधाज्ञा जारी कर दी थी जिसमें लोगों को आमागढ़ किले का दौरा करने से मना किया गया था। इसके अतिरिक्त भी राज्यसभा सांसद डॉ किरोड़ी लाल मीणा पुलिस को धोखा देकर किले तक पहुंच गए। जब तक पुलिस उन्हें हिरासत में लेती वे किले पर झंडा फहरा चुके थे।
वहीं राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेत्री वसुंधरा राजे ने ट्वीट करते हुए लिखा-‘आमागढ़ क़िले के मामले में धर्म के नाम पर राजनीति कर रही कांग्रेस को करारा जवाब देने वाले डॉ.किरोड़ी लाल मीणा जी की गिरफ़्तारी निंदनीय है। डॉ.मीणा को तुरंत रिहा किया जाय।’