पटना: अफगानिस्तान पर अब तालिबान का पूरी तरह से कब्ज़ा हो चुका है। लेकिन अब भारत में इस मुद्दे को लेकर सियासत शुरू हो गई है। एक तरफ जहां सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क के तालिबान के समर्थन में दिए गए बयान को लेकर विवाद खड़ा हुआ और उनपर मामला दर्ज किया गया तो अब भाजपा विधायक हरिभूषण ठाकुर के एक बयान से विवाद शुरू हो गए है।
दरअसल भाजपा विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि अफगानिस्तान के हालात से भारत पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा, लेकिन जिन लोगों को भारत में डर लग रहा है वे अफगानिस्तान चलें जाएं, वहां पेट्रोल-डीज़ल भी सस्ता है। वहीं जब जदयू नेता गुलाम रसूल बलियावी के अफगानिस्तान के सभी धर्मों के लोगों को भारत लाए जाने वाले बयान को लेकर जब उनसे सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि देश धर्म के नाम पर बंट गया है और अगर भारत के लोग नहीं संभलेंगे तो भारत को भी अफगानिस्तान और तालिबान बनते देर नहीं लगेगी। लोग इस बात को समझ नहीं रहे और केवल वोट के नज़रिए से चीज़ों को देख रहें हैं। उन्होंने लोगों से अपील की और कहा कि हम भारत के लोगों को अफगानिस्तान के हालात से सीख लेने की ज़रूरत है।
गौरतलब है कि मंगलवार को समाजवादी पार्टी के सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने तालिबान की भारत के ब्रिटिश शासन से तुलना कर दी थी। उन्होंने तुलना करते हुए कहा था कि भारत में जब अंग्रेजों का राज था तो उन्हें भगाने के लिए हम लोगों ने संघर्ष किया था। अब इसी तरह तालिबान ने भी अफगानिस्तान को आज़ाद कराया है। तालिबान ने अपने देश में अमेरिका और रूस जैसे ताक़तवर देशों को रुकने नहीं दिया। जिसके बाद उनके खिलाफ आईपीसी की धारा 124 A, 153 A और 295 A के तहत मामला दर्ज किया गया है।