उत्तराखंड विधान सभा चुनाव (Uttarakhand Assembly Election) में कांग्रेस को पूर्ण बहुमत मिलेगी और राज्य में अब अगली सरकार कांग्रेस की ही बनेगी, ये दावा उत्तराखंड भाजपा के वरिष्ठ नेता और पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे, डॉ हरक सिंह रावत (Dr. Harak Singh Rawat) ने किया है। रावत ने कहा कि वो बिना किसी भी शर्त के राज्य में कांग्रेस पार्टी के लिए काम करते रहेंगे।
कांग्रेस नेताओं से मिलने दिल्ली आये रावत को बीजेपी ने किया बाहर
हरक सिंह रावत अब भाजपा से निष्कासित हो चुके हैं। कल देर शाम ही भाजपा ने रावत को कांग्रेस नेताओं से दिल्ली में मिलने पर ये करवाई की थी। हालांकि रावत ने खुद ही भाजपा छोड़ने का मन बना लिया था और कल उत्तराखंड से दिल्ली के लिए रवाना हो चुके थे, जहाँ उन्होंने पार्टी आलाकमान से मुलाक़ात कर कांग्रेस में वापसी की अपनी ख़ाहिश ज़ाहिर कर दी थी। जिसके संज्ञान लेते हुए भाजपा ने उन्हें पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया।
“ख़बर मंत्रा” ने कल ही इस खबर को अपने पाठकों तक पहुंचा दिया था की हरक सिंह रावत भाजपा छोड़ कर कांग्रेस का दामन थाम सकते हैं। आज उनके भाजपा से बाहर होने और खुल कर कांग्रेस का समर्थन करने की बात सामने आ गई।
ये भी पढ़ें –
उत्तराखंड में भी BJP को लग सकता है झटका, कांग्रेस में जा सकते हैं मंत्री हरक सिंह रावत
रावत ने किया भाजपा पर करारा हमला
भाजपा से बाहर होने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए हरक सिंह रावत ने भाजपा को खूब खरी खोटी सुनाई। रावत ने कहा की इस हमाम में सब नंगे हैं, मैं भाजपा में सभी को बहुत अच्छे से जानता हूँ। रावत ने कहा की “राज्य में भाजपा का 5 सालों का कार्यकाल पूरा हो गया, लेकिन भाजपा सरकार राज्य के विकास का कोई काम नहीं कर सकी। बेरोज़गारी काम करने के बजाय, उल्टे महंगाई बढ़ा दी है। रावत ने जाते जाते भाजपा नेताओं को यह भी चेता दिया की जिनके घर शीशे के होते हैं, उन्हें दूसरों पर पत्थर नहीं फेकना चाहिए।
नहीं माने रावत तो अनुशासनहीनता बता कर BJP ने किया बाहर
हरक सिंह रावत भाजपा के वरिष्ठ नेताओं में माने जाते हैं और उनका विधान सभा चुनाव चुनाव के समय भजपा से बहार आना पार्टी को बड़े पैमाने पर नुक्सान पहुंचा सकता है। पहले तो भाजपा नेताओं ने उन्हें मनाने की पूरी कोशिश की, लेकिन जब वो अनहि माने तो पार्टी ने अनुशासनहीनता का आरोप लगाते हुए उन्हें 6 सालों के लिए पार्टी से निशाकसित कर दिया।
2016 में कांग्रेस छोड़, बीजेपी में आये थे रावत
हरक सिंह रावत वर्ष 2016 में 9 अन्य कांग्रेसी विधायकों के साथ कांग्रेस छोड़ कर भाजपा में शामिल हुए थे और एक बार फिर वो घर वापसी की तरफ हैं। भाजपा से बाहर आकर हरक सिंह रावत का खुल कर कांग्रेस का समर्थन करना दर्शाता है की वो जल्द ही कांग्रेस में वापसी कर सकते हैं।