बिहार में कल घोषित हुए 24 सीटों के लिए विधान परिषद (MLC ) चुनाव के नतीजे में भाजपा को जहाँ पहले के मुक़ाबले नुकसान का सामना करना पड़ा है, वहीँ मुख्य विपक्षी पार्टी, राष्ट्रीय जनता दल को 2 सीटों का फायदा हुआ है।
सभी 24 सीटों के चुनाव परिणाम कल देर शाम तक आ गए, जिनमे भाजपा (BJP) को 7, लालू यादव की राजद (RJD) को 6 और नितीश कुमार की जदयू (JDU) को 5 सीटों से संतोष करना पड़ा, जबकि लोजपा (पारस ) को एक सीट पर सफलता हासिल हुई। कुल मिलाकर NDA को तेरह सीटों पर कामयाबी मिली और किसिस तरह NDA अपनी लाज बचाने में कामयाब रहा।
इस परिणाम के बावजूद बिहार की राजनीति के तीन प्रमुख दल-भाजपा, JDU और RJD में उदासी का ही माहौल बना हुआ है। जहाँ NDA को कम से कम 20 सीटों का अनुमान था वहीँ तेजस्वी यादव के नेतृत्व वाली राजद को भी इससे बेहतर परिणाम की उम्मीद लगी थी। बावजूद इसके न तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar), न बिहार BJP के किसी वरिष्ठ नेता और न ही तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने अब तक इन परिणामों पर कोई प्रतिक्रिया दी है, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि घोषित हुए चुनाव परिणाम उनकी उम्मीदों के प्रतिकूल रहे और शायद इसलिए वो इसका राजनीतिक विश्लेषण करने से बच रहे हैं।
बिहार एमएलसी चुनाव परिणाम (Bihar MLC election Results) में चार सीटें निर्दलीयों के खाते में भी गई हैं, जबकि कांग्रेस को एक सीट ही हासिल हो सकी। बिहार विधान परिषद की इन 24 सीटों के लिए सोमवार को मतदान हुआ था। सीटों पर मिली सफलता की बात करें तो विपक्षी RJD ने सत्तारूढ़ जेडीयू को पछाड़ते हुए उस पर एक सीट से बढ़त हासिल की है।