मुंबई: पवन कृपलानी की हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘भूत पुलिस’ का ट्रेलर रिलीज़ हो चुका है। इस फ़िल्म में अर्जुन कपूर, सैफ अली खान, यामी गौतम और जैकलीन फर्नांडिस नज़र आने वालीं हैं। लंबे समय से फैन्स फ़िल्म का बेसब्री से इंतेज़ार कर रहे हैं जिसके बाद अब बुधवार को फ़िल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया है। पहली बार चारों कलाकार एक साथ और इस अवतार में देखा जाएगा।
बता दें कि इस फ़िल्म के ट्रेलर में एक किताब के बारे में बताया गया है जो कि बुरी शक्तियों और भूत-प्रेत से लड़ने में सहायता करती है। पहले तो ये कलाकार भूत प्रेत को एक अफवाह समझते हैं लेकिन बाद में जब वे कनिका और माया से मिलते हैं तब उनका सामना भूतों से हो जाता है। फ़िल्म के ट्रेलर से अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि फ़िल्म में कॉमेडी के साथ-साथ हॉरर सीन्स भी नज़र आएंगे। बता दें कि भूत पुलिस को 17 सितंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ किया जाएगा। फ़िल्म में चारों कलाकारों के किरदार को पहले ही रिवील कर दिया गया है। फ़िल्म के नाम और पोस्टर से ऐसा लग रहा है जैसे चारों कलाकार फ़िल्म में भूत के शिकारी के रूप में नज़र आएंगे। जानकारी हो कि पिछले साल नवंबर से ही इस फ़िल्म की शूटिंग चल रही थी जो कि फरवरी में जाकर खत्म हुई। इस फ़िल्म की हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, जैसलमेर और मुंबई में शूटिंग हुई है। इस फ़िल्म को पवन कृपलानी द्वारा निर्देशित किया गया है। पवन कृपलानी रागिनी एमएमएस और फोबिया जैसी फिल्में बना चुके हैं।
फ़िल्म ‘भूत पुलिस’ पहले सिनेमाघरों में रिलीज की जानी थी लेकिन कोरोना महामारी के कारण अब इसे ओटीटी प्लेटरफॉर्म पर रिलीज किए जाने का निर्णय लिया गया है। गौरतलब है कि फ़िल्म का प्रोडक्शन रमेश तौरानी और अक्षय पुरी ने किया है। वहीं जया तौरानी फ़िल्म की को-प्रोड्यूसर हैं। फ़िल्म ‘भूत पुलिस’ डिज़्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज को जाएगी।