नई दिल्ली: तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी ने हाई-प्रोफाइल भवानीपुर उपचुनाव में 58 हजार से अधिक मतों से जीत हासिल करने के साथ ही मुख्यमंत्री पद सुरक्षित कर लिया। ममता बनर्जी ने अपनी निकटतम प्रतिद्वंद्वी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की प्रियंका टिबरेवाल को 58,832 वोटों से हराया और इसी के साथ ही उन्होंने भवानीपुर से जीत की अपनी तिकड़ी बना ली। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी(माकपा) के श्रीजीव विश्वास तीसरे स्थान पर रहे।
वर्ष 2011 में भवानीपुर सीट से सुश्री बनर्जी ने माकपा की नंदिनी मुखर्जी को 54,213 मतों से हराकर उपचुनाव जीता था। इसके बाद 2016 में उन्होंने कांग्रेस की दीपा दासमुंशी को 25,301 मतों से हराकर जीत का सिलसिला बरकरार रखा। सीएम ममता से शिकस्त मिलने के बाद बीजेपी उम्मीदवार प्रियंका टिबरेवाल ने कहा, इस मुकाबले की मैन ऑफ द मैच मैं खुद हू मेरी अभी लंबी उम्र पड़ी है मैं लड़ाई जारी रखूंगी। बता दें कि इस जीत के बाद तय हो गया है कि ममता बनर्जी बंगाल की मुख्यमंत्री बनी रहेंगी।
भवानीपुर से भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार रहीं 41 वर्षीय प्रियंका टिबरेवाल, पेशे से वकील हैं। प्रियंका टिबरेवाल सुप्रीम कोर्ट और कलकत्ता हाईकोर्ट में वकालत करती हैं। वह बीजेपी में युवा मोर्चा की उपाध्यक्ष हैं। प्रियंका टिबरेवाल ने साल 2014 में बीजेपी ज्वॉइन की थी।