लखनऊ: सपा के दिग्गज नेता और सांसद आज़म खान की तबियत बिगड़ती जा रही है। उनकी हालत नाज़ुक है और वह मेदांता अस्पताल के कोरोना ICU वार्ड में भर्ती है। अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर डॉ. राकेश कपूर ने जानकारी दी है कि आजम खान को ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है।
आज़म खान की हालत गम्भीर है और वे कोविड अस्पताल में भर्ती हैं। उन्हें ऑक्सीजन दी जा रही है। अस्पताल के एमडी के अनुसार उनके फेफड़ों में फाइब्रोसिस डिटेक्ट हुआ है और कैविटी भी मिली है। डॉ. कपूर के अनुसार फाइब्रोसिस का मुख्य कारण उनके फेफड़ों में ज़ख्म और अकड़न है। इसी वजह से उन्हें ऑक्सीजन की कमी हो रही है और इसलिए उन्हें 3 से 5 लीटर तक ऑक्सीजन दी जा रही है। तबियत गम्भीर होने के कारण ही उन्हें ICU वॉर्ड में लाना पड़ा। उन्होंने आगे कहा कि ऐसी स्थिती में कोरोना मरीज़ो का ऑक्सिजन घटता बढ़ता है। आज़म खान की हालत गम्भीर ज़रूर है किंतु डॉक्टरों के काबू में है। एक्सपर्ट्स उनकी निगरानी कर रहे हैं।
बता दें कि आज़म खान भू माफिया के आरोप में 20 फरवरी से जेल में थे। इस दौरान उन्हें सर्दी-जुकाम हो गया। जिसके बाद उनकी कोरोना जांच करवाई गई। 1 मई को सपा सांसद आज़म खान की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। सांसद आज़म खान के बेटे अब्दुल्लाह आज़म काफी बेहतर है और उनकी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है। हालांकि फिर भी अब्दुल्लाह को चिकित्सक निगरानी में रखा गया है।