सिसवा बाजार / महाराजगज/ सुनील पाठक
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के महाराजगंज (Maharajgunj) ज़िले के सेंट जोसेफ सीनियर सेकेंडरी स्कूल (St Joseph Senior Secondary School) में वार्षिक पुरस्कार सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें कक्षा 1 से कक्षा 11 तक के सभी वर्ग के ऐसे विद्यार्थियों को जिसने अपनी कक्षा में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त क्या था उन्हें पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
इस एकेडमिक पुरस्कार के साथ ही जिन विद्यार्थियों की कक्षा में उपस्थिति पूरे वर्ष में सबसे अधिक रही उन विद्यार्थियों को भी पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया ।
इस वार्षिक पुरस्कार सम्मान का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य ओए जोसेफ व प्रबंधक विंसी जोसेफ ने उप प्रधानाचार्य शिवेंद्र सिंह, ग्राउंड फ्लोर इंचार्ज प्रेम सागर चौबे, मिडिल फ्लोर इंचार्ज मुन्ना पांडे ,टीचर सेक्रेटरी धनंजय कुमार मिश्र, अंग्रेजी प्रवक्ता फणीन्द्र कुमार मिश्र, मेल्विन सर ,सिनसी पीटर,रिंकू मारिया ,अजय वर्मा ,नितेश श्रीवास्तव ,अरुण कुमार श्रीवास्तव ,पुंडरीक गुप्ता, सतीश त्रिपाठी,भुआल गुप्ता, अनिल पांडे ,प्रहलाद प्रसाद ,राधा वर्मा ,भुवनेश्वर मिश्र, गंगा दुबे तथा कुछ अन्य अध्यापकों के साथ दीप प्रज्वलित कर पूजा, बंदना तथा अर्चना से प्रारंभ किया। पुरस्कार वितरण सर्वप्रथम छोटे कक्षाओं के बच्चों से शुरू होकर अंतिम कक्षा 11 को दिया गया इस आयोजन में कोविड-19 का पूर्ण रुप से पालन किया गया ।
यशवर्धन मिश्र, प्रिया रौनियार, शिखा गुप्ता, साक्षी दूबे, जागृति शर्मा, किशन मिश्र अविनाश पाण्डेय ,अनन्या केडिया ,आकृति सिंह,अलंकृति खंडेलवाल,आकांक्षा सिंह, अनीश गुप्ता, अभिषेक यादव ,शाम्भवी तिवारी, हर्ष सैनी, अम्बूज यादव, गार्गी चौबे, काजल मिश्रा, विनय गुप्ता, सर्वेशथा पांडे, अभिनव केसरी, रश्मि पांडे, जायरा, नूर , मीनाक्षी चौबे सहित टॉप व मिडिल फ्लोर के तमाम विद्यार्थी सम्मिलित थे। इस अवसर पर सभी शिक्षक शिक्षिकाओं सहित ऑफिस के कर्मचारी गण उपस्थित रहे।