विधानसभा चुनाव (Assembly Elections 2023) का समय है, देश के 5 राज्यों में इस माह चुनाव होंगे और इन सभी का परिणाम (Election Results) 3 दिसंबर को आएगा। छत्तीसगढ़ और मिजोरम में 7 नवंबर को मतदान हो चूका है जबकि राजस्थान (Rajasthan) में 25 नवंबर को नई सरकार चुनने के लिए मतदान होगा। विधानसभा चुनाव के प्रचार में सभी राजनितिक दल राजस्थान में भी पूरी तरह से कमर कस चुकी हैं।
राजस्थान विधानसभा चुनाव में मुख्य मुक़ाबला सत्तारूढ़ कांग्रेस पार्टी (Congress) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के बीच है। जहाँ कांग्रेस एक बार फिर से राज्य में सरकार वापसी की जुगत में लगी है वहीँ भाजपा राजस्थान में अपनी सरकार बनाने के लिए कोई कसर बाक़ी छोड़ना नहीं चाहती।

इस बीच चुनाव आयोग (Election Commission of India) ने भारत-पाक सीमा (Indo-Pak border) पर स्थति एक गांव में एक ऐसा मतदान केंद्र स्थापित किया है, जिस मतदान केंद्र पर कुल 35 मतदाता ही है। ये मतदान केंद्र राजस्थान के बाड़मेर (Badmer) जिले में है इसकी खास बात ये है कि यहां के सभी 35 मतदाता एक ही परिवार के सदस्य हैं।
बीते समय में बाड़मेर का पार’ नाम से चर्चित इस गांव को चुनाव के दौरान बड़ी चुनौती का सामना करना पड़ता था, क्योंकि यहां के लोगों को अपने मताधिकार का उपयोग करने के लिए मतदान केंद्र तक जाने में करीब 20 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती थी। मतदाताओं को मतदान केंद्र तक पहुँचने के लिए इस कठिन यात्रा के लिए पैदल चलना पड़ता था या ऊंट की सवारी करनी पड़ती थी। इस कठिनाई में मतदान केंद्र तक पहुंचना महिलाओं और बुजुर्गों मतदाताओं के लिए काफी मुश्किल होता था।
इसी परेशानी के कारण पिछले विधानसभा चुनाव में इस गाँव के अधिकांश वोट केवल पुरुष सदस्यों द्वारा ही डाले जा सके थे, हालांकि इस वर्ष चुनाव आयोग के इस अनूठे फैसले से उन सभी 35 मतदाताओं को फायदा होगा जो इस गाँव के निवासी हैं।