अशरफ करीम की कहानी बिलकुल वैसी ही फ़िल्मी है, जिस दुनिया में अब वो पूरी तरह रच-बस गए हैं। बचपन के दिनों में देखे गए सपने जब हकीकत का रूप ले लेते हैं, तो उस एहसास और ख़ुशी को शब्दों के धागों में पिरोना बेहद मुश्किल होता है। कुछ ऐसा ही देखने को मिला, बिहार के दरभंगा ज़िले के रहने वाले सैयद अशरफ करीम के साथ।
आख़िरकार, वो दिन भी आ ही गया जब एक सफल और चर्चित पत्रकार को उनकी ख्वाहिश के अनुसार मायानगरी मुंबई में एक्टर बनने का उचित प्लेटफार्म मिला। अशरफ जल्द ही अदाकारी में इतने मसरूफ रहने लगे की आखिरकार, उन्हें पत्रकारिता से किनारा करना पड़ा और उन्होंने एक्टिंग की दुनिया में अपने क़दम आगे बढ़ाना शुरू कर दिया। जी हाँ, वो अब पत्रकार अशरफ करीम से ‘निमकी मुखिया’ के ‘नाहर सिंह’ बन चुके थे।

दरभंगा में स्कूल तक की शिक्षा प्राप्त करने के बाद, अशरफ करीम आगे की पढाई के लिए अलीगढ मुस्लिम यूनिवर्सिटी पहुंचे और वहां से ग्रेजुएशन पूरी करके उन्होंने सीधे मुंबई का रुख किया। शायद ये पहला क़दम था उनके सपनो को हकीकत में तब्दील होने की तरफ। हालांकि मुंबई में अशरफ के करियर की शुरुआत एक पत्रकार और न्यूज़ एंकर के तौर पर हुई और उन्होंने सहारा टीवी में बतौर न्यूज़ एंकर काम करना शुरू कर दिया। एक न्यूज़ एंकर के रूप में भी अशरफ करीम का पत्रकारिता का सफर सफलता से भरपूर रहा और उन्होंने सहारा न्यूज़ चैनल में खबरे मुंबई के साथ-साथ कई दूसरे शो को भी एंकर करके काफी चर्चित हुए।
लेकिन दूसरी तरफ अशरफ के दिल ओ दिमाग़ में तो बचपन की ख्वाहिशें हिलोरें मार रही थी, वो ख्वाहिश थी एक्टर बनने की। कहा जाता है न कि जब मन की ख्वाहिश और दृढ संकल्प हो तो आप आसमान भी छूने का दम रखते हैं, कुछ ऐसा ही हुआ अशरफ के साथ भी।
साल 2015 में सोनी टीवी के लिए अशरफ ने पहले सीरियल “दिल की बातें दिल ही जाने” में बतौर अदाकार एंट्री किया, जिसमे वो रत्नाकर शेट्टी के नाम से जाने गए।
इस टीवी सीरियल के बाद तो जैसे अशरफ की अदाकारी में चार चाँद लग गए और वो अलग अलग टीवी चैनलों में एक के बाद एक कई सीरियल में नज़र आने लगे।
अशरफ ने ज़ी टीवी पर शबाना आज़मी के साथ “अम्मा” सीरियल में बतौर नईम कुरैशी काम किया। अशरफ के इस अदाकारी को भी बेहद पसंद किया गया।
हालांकि टीवी की दुनिया में अशरफ करीम की एक अलग पहचान बनी स्टार भारत चैनल के सीरियल “निमकी मुखिया” के नाहर सिंह की अदाकारी के जलवे बिखेर कर। ये सीरियल इतना चर्चित हुआ कि इसके बाद इसकी दूसरी सीरीज भी बनी “निमकी विधायक” के नाम से, इसमें भी अशरफ की अदाकारी का जादू सर चढ़ कर बोला।
अशरफ की अदाकारी का जादू सर चढ़ कर बोलाअशरफ करीम ने बॉलीवुड की भी फिल्मों में काम किया इसके साथ साथ कई अलग अलग टीवी चैनलों के सीरियल में अपनी अदाकारी के लोहे मनवाये। अशरफ की प्रतिभा को एनडीटीवी प्रॉफिट पर प्रसारित “मदर्स” नामक लघु फिल्म में भी देखा जा सकता है।
फिलहाल, कलर्स टीवी के मशहूर सीरियल “धर्मपत्नी” और “नागिन” में सुन्दर अय्यर की भूमिका निभाते हुए अशरफ की अदाकारी का बेहतरीन सफर जारी है। अशरफ ने साबित कर दिया है की मज़बूत इरादों के साथ आप हर वो मुक़ाम हासिल कर सकते हैं, जो कभी आप ने ख़्वाबों में देखा होगा।