नई दिल्ली: तालिबान के अफगानिस्तान पर कब्जे को लेकर इस मुद्दे पर हर जगह चर्चा बनी हुई है। कहा जा रहा है कि अफगानिस्तान से आए शरणार्थियों को भारत में आश्रय दिया जाना चाहिए। लेकिन साथ ही ये डर भी है कि अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद से अब भारत को भी खतरा हो सकता है। इस बीच फ़िल्म निर्माता अशोक पंडित ने अपने ट्वीटर हैंडल से दो ट्वीट किए हैं। इन ट्वीट्स में अशोक पंडित ने राहुल गांधी के बयान और महबूबा मुफ्ती की धमकी का ज़िक्र किया है।
फ़िल्म निर्माता अशोक पंडित ने अपने ट्वीट में लिखा-‘अब डॉट्स कनेक्ट करें, क्या आपको कोई कनेक्शन मिल रहा है? राहुल गांधी ने कश्मीर में घोषणा की कि कश्मीरी अब अपने अधिकारों के लिए लड़ेंगे, फिर तालिबान ने काबुल पर कब्जा कर लिया, तब नवज्योत सिद्धू के दो सचिवों का कहना है कि कश्मीर भारत का हिस्सा नहीं है, तालिबान ने भारत/मोदी को दी चुनौती।’ अपने अगले ट्वीट में उन्होंने लिखा-‘महबूबा मुफ्ती ने भारत को धमकाया और आज हजारों तालिबानियों ने पीओके में एक रैली निकाली और कश्मीर में पहुंचने और लड़ने की घोषणा की। बिंदुओं को जोड़ें और कश्मीर, पीओके, पाकिस्तान और अफगानिस्तान में भविष्य की घटनाओं की कल्पना करें। डरावना, है ना?’ अशोक पंडित के इन ट्वीट्स पर यूज़र्स की काफी प्रतिक्रियाएं आने लगी। एक यूजर ने कहा-‘जब सरकार मूकदर्शक बने रहना पसंद करती है और अलगाववादियों के प्रति सुलह की नीति अपनाती है, तो ऐसा होता है।’ एक दूसरे यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा-‘भारत जल्द ही लाउडस्पीकर के साथ राहुल गांधी को तालिबान के खिलाफ एक-व्यक्ति प्रतिरोध मोर्चा का नेतृत्व करने के लिए भेज रहा है। वह अपना भाषण देते हुए काबुल घाटी को पार करेंगे, जिससे तालिबान लड़ाके अपनी पहाड़ी चौकियों से गिर जाएंगे क्योंकि वे बेकाबू होकर हंसते हैं।’ हर्षित नाम के एक यूजर ने लिखा-‘देखिये चिंता करना जरूरी है लेकिन मोदी सरकार पर भरोसा तो पूरा है, जो भी देशद्रोही हरकत करेगा उसे ठोका जायेगा और जो सरहद पार पाकिस्तानी, तालिबानी, आंतकी समूह जो pok में है, उनको तो अच्छे से ठोका जायेगा।’
वहीं एक यूजर ने लिखा-‘बिलकुल भी डर नहीं है हमें, हम बेखौफ खड़े हैं हर चुनौती के लिए। ये मोदी जी का वक्त है और हमें उनपर भरोसा है। उन्हें पता है कैसे इनसे निपटना है।’ एक यूजर ने तो कहा कि चिंता की बात यह है कि बंदर के पास ब्लेड है। परमाणु परमाणु से लैस पाक चिंताजनक है। अगर पाक वुड जंगल में आग लगाने की कोशिश करता है, तो उनके पिछले हिस्से में आग लगा देनी चाहिए ताकि वे अपनी नली को मोड़ सकें। हमारे पास बेहतर जहाज हैं तो वे कभी कल्पना भी नहीं करेंगे। के बी|डेन किसी भी क्षण ऑन एयर होगा।