भारत में कोरोना (Corona Update) का कहर जारी है. पिछले 24 घंटों में भारत में 37,379 से ज़्यादा कोरोना केस सामने आए हैं. वहीं राजधानी दिल्ली में भी कोरोना (Corona Update) तेज़ी से पैर पसर रहा है. दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल, लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज, आरएमएल, एम्स और मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज में करीब 59 डॉक्टर व स्वास्थ्य कर्मी संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं.
दिल्ली में कोरोना का कहर जारी
वहीं पिछले 24 घंटों में दिल्ली में 5481 कोरोना (Corona Update) मामले सामने आए हैं जिसके चलते दिल्ली में पॉज़िटिव रेट 8.37% पहुंचा चुका है. इस बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) और बीजेपी सांसद मनोज तिवारी कोरोना (Corona Update) से संक्रमित हो गए है. दोनों ने ही आज सुबह ट्विटर पर पोस्ट कर यह जानकारी शेयर की.
दिल्ली के सीएम ने किया ट्वीट
अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने ट्वीट कर लिखा-“मैं कोरोना संक्रमित हो गया हूं. संक्रमण के हल्के लक्षण हैं, जिसे देखते हुए मैंने घर में खुद को आइसोलेट कर लिया है. जो लोग पिछले कुछ दिनों से मेरे संपर्क में आए हैं, कृपया खुद को आइसोलेट करें. साथ ही अपना टेस्ट करवाएं. सीएम ने हाल ही में गोवा और पंजाब जैसे चुनावी राज्यों में कई दौरे किए हैं.”
बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने दी कोरोना की जानकारी
वहीं बीजेपी सांसद मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) ने भी ट्वीट कर कहा कि “दो जनवरी की रात से ही अस्वस्थ महसूस कर रहा था. हल्का बुखार और जुकाम होने के कारण कल उत्तराखंड के रुद्रपुर में प्रचार में भी नहीं जा पाया था. कोरोना टेस्ट में आज पॉजिटिव आया हूं. सतर्कता बरतते हुए खुद को कल ही आइसोलेट कर लिया था, कृपया अपना और अपने परिवार का ध्यान रखें.”
दिल्ली में लगा वीकेंड कर्फ्यू
आपको बता दें कि बढ़ते कोरोना को देखते हुए पहले नाईट कर्फ्यू लगाया गया था लेकिन अब वीकेंड कर्फ्यू भी लगा दिया गया है. दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने वीकेंड कर्फ्यू का प्रेस कांफ्रेंस कर ऐलान किया था. वहीं बस और मेट्रो को पूरी कैपिसिटी से चलाया जाएगा. साथ ही निजी कार्यालय वीकेंड पर 50 प्रतिशत क्षमता के साथ ही खुल सकेंगे.