मुंबई: ओम शांति ओम की एक्ट्रेस युविका चौधरी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। एक्ट्रेस युविका चौधरी ने वीडियो में आपत्तिजनक शब्द का प्रयोग किया है। युविका की वीडियो वायरल होने के बाद से ही ट्विटर पर #ArrestYuvikaChoudhary ट्रेंड कर रहा है। युविका चौधरी को अरेस्ट करने की मांग की जा रही हैं।
एक्ट्रेस युविका चौधरी ने यूट्यूब पर एक वीडियो डाला था। वीडियो में उनके पति प्रिंस नरूला हेयर कट करवा रहे थे। युविका वीडियो में प्रिंस के न्यू लुक के बारे में बता रही हैं। साथ ही उन्होंने वीडियो में ये भी बताया कि उन्हें खुद के लिए समय नहीं मिल पाता है कि वो अच्छे से तैयार हो पाए। इसी दौरान उन्होंने आपत्तिजनक शब्द का इस्तेमाल किया। जिसके बाद से उनकी आलोचना की जा रही है।
इसके बाद अदाकारा युविका ने माफी मांगते हुए एक ट्वीट कर लिखा, मैंने मेरे लास्ट व्लॉग में जिस शब्द का इस्तेमाल किया मुझे उसका मलतब नहीं पता था। मेरा मतलब किसी को हर्ट करना नहीं था और मैं किसी को हर्ट करने के लिए ऐसा कभी नहीं कर सकती। मैं हर एक से माफी मांगती हू। मुझे आशा है कि आप समझेंगे। सभी को प्यार।
बता दें कि ऐसा पहली बार नही हुआ है। इससे पहले तारक मेहता का उल्टा चश्मा की फेम एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता भी इस वजह से चर्चा में रही हैं। मुनमुन दत्ता के खिलाफ कई लोगों ने आवाज उठाई थी। जिससे सोशल मीडिया पर ArrestMunmunDutta तक ट्रेंड करने लगा था।