मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और स्टार क्रिकेटर विराट कोहली की बेटी वामिका अब 6 महीने की हो गई है। इस खास मौके को अनुष्का और विराट ने सिंपल तरीके से सेलिब्रेट किय है। दोनों ने मिलकर पार्क में बेटी के साथ छोटी सी पिकनिक की, जिसकी फोटो एक्ट्रेस ने शेयर की है। सोशल मीडिया पर इन तीनों की फोटोज काफी वायरल हो रही है।
View this post on Instagram
तस्वीरों में अनुष्का और विराट ने बेटी को गोद में लिया हुआ हैं। अनुष्का ने पिंक शर्ट और ब्लू जींस पहनी हुई हैं। अनुष्का खुले आसमान की तरफ इशारा कर बेटी को आसपास की चीजें दिखा रही हैं। तो वहीं, दूसरी फोटो में वामिका विराट की गोद में दिख रही है। वामिका ने पिंक एंड पीच कलर के स्ट्राइप्ड फ्रॉक में पिंक शूज पहने हैं। इस खास अवसर को उन्होंने केक कटिंग के साथ पूरा किया।
अदाकारा अनुष्का शर्मा ने बेटी के छठा महीना पूरा होने पर लिखा, ‘उसकी एक मुस्कान पूरी दुनिया बदल सकती है। उम्मीद करती हूं कि हम उस प्यार पर खरा उतर सकें जिसकी तुम हमसे उम्मीद करती हो। हम तीनों को हैप्पी 6 मंथ्स।’ बता दें अनुष्का ने 11 जनवरी 2021 को अपनी बेटी वामिका को जन्म दिया था। विराट ने बेटी के जन्म की जानकारी सोशल मीडिया पर साझा की थी।