सिसवा बाजार, महाराजगंज /सुनील पाठक
उत्तर प्रदेश के महाराजगंज ज़िले के सिसवा बाज़ार इलाक़े में स्थानीय नगर पालिका परिषद ने आज विद्युत चोरी विद्युत भार वृद्धि टैरिफ चेंज मीटर जांच बकाया में विच्छेदन को लेकर विद्युत विभाग द्वारा विशेष अभियान चलाया।
इस अभियान के तहत विद्युत चोरी विद्युत भार वृद्धि एवं विद्युत बकायेदारों की जांच की गई। जिसमें कई उपभोक्ताओं के विद्युत भार को बढ़ाने के लिए चेतावनी दी गई। इसी के साथ कई बकायेदारों के विद्युत तार काटे भी गए।
इस अभियान में शामिल विजिलेंस प्रभारी अंजली राय, अवर अभियंता बिजनेस अंकित पाल, साबरे आलम ब्मराही विधुत उपखंड अधिकारी अरुण यादव, सहायक अभियंता मीटर राजेश कुमार, अवर अभियंता चंदन यादव विद्युत कर्मी टुनटुन मनोज गुप्ता, जमील अहमद, पप्पू कुमार साहनी सहित आदि लोग शामिल रहे।