लखनउ: उत्तर प्रदेश के कासगंज थाने में पुलिस हिरासत में 22 साल के अल्ताफ (Altaf) नाम के युवक की मौत के बाद से सियासी घमासान मच गया है। पुलिस की ‘टोटी से फांसी’ लगाने की थ्योरी पर सवाल उठ रहे हैं। इस बीच अल्ताफ की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट सामने आ गई है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के अनुसार अल्ताफ की मौत की वजह फांसी बताई जा रही है।
अल्ताफ की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में लिखा है कि उसकी मौत फांसी पर लटकने से हुई है। उधर, इस मामले की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश किए गए हैं और जांच शुरु कर दी गई है। कासगंज पुलिस ने इस मामले में पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया था। इस मामले को लेकर सियासत हो रही है। अब अल्ताफ की मौत की वजह फांसी को बताया गया है। यह बात पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के पेज पर दाईं ओर नीचे देखी जा सकती है।
इस मामले में पुलिस की थ्योरी पर लगातार सवाल उठाए जा रहे हैं। लगातार विपक्षी दल भी पुलिस और सरकार को निशाना बना रहे हैं। कासगंज में सदर कोतवाली के हवालात में शौचालय में लगी नल की टोंटी से एक 22 साल के युवक के फांसी लगाने का दावा किया जा रहा है। युवक का नाम अल्ताफ है। पुलिस ने उसे लड़की भगाने के आरोप में गिरफ्तार किया था। हवालात में उसकी संदिग्ध मौत हो गई।