लखनउ: उत्तर प्रदेश के कासगंज थाने में अल्ताफ की संदिग्ध मौत के मामले में एक वीडियो सामने आया है। जब अल्ताफ लॉकअप में गया, तब वहां एक दूसरा शख्स भी हिरासत में था। उसी शख्स ने पुलिस को बताया था कि अल्ताफ ने कथित तौर पर आत्महत्या की है। हालांकि अभी साफ नहीं हुआ है कि यह शख्स कौन है।
यह वीडियो तब का है जब 22 वर्षीय अल्ताफ को पहली बार देखा गया। अल्ताफ की मौत के मामले में यह वीडियो जांच का अहम हिस्सा है। वीडियो में अल्ताफ शौचालय के अंदर लेटे हुए टोंटी से बंधा नजर आ रहा है और उसके गले में डोरी कसी हुई है। इस बीच अल्ताफ की संदिग्ध मौत के मामले की जांच अब मजिस्ट्रेट को सौंप दी गई है। वहीं, अल्ताफ की मौत पर कांग्रेस, समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी समेत तमाम विपक्षी दलों ने उत्तर प्रदेश पुलिस और सरकार पर सवाल खड़े किए है।
उत्तर प्रदेश के कासगंज थाने में पुलिस हिरासत में 22 साल के अल्ताफ (Altaf) नाम के युवक की मौत के बाद से सियासी घमासान मच गया है। पुलिस की ‘टोटी से फांसी’ लगाने की थ्योरी पर सवाल उठ रहे हैं। इस बीच अल्ताफ की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट सामने आई। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के अनुसार अल्ताफ की मौत की वजह फांसी बताई जा रही है।