नई दिल्ली: पंजाब में कांग्रेस (Punjab Congress) में नाराजगी की खबरों के बीच कांग्रेस के प्रभारी हरीश रावत (Harish Rawat) का एक बड़ा बयान सामने आया है। कांग्रेस के पंजाब प्रभारी महासचिव हरीश रावत ने कहा है कि मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह तथा पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिधू के बीच अंतरकलह जारी है और प्रदेश कांग्रेस में कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है।
रावत ने कहा कि यह सही है कि वहां मामला सुलझाने का प्रयास किया जा रहा है और इस समय जो हालात हैं उससे निपटने की कोशिश की जा रही है। अब तक की बातचीत की जो प्रगति है उसे देखते हुए कहा जा सकता है कि वहां जल्द ही स्थिति ठीक हो जाएगी।
उन्होंने कैप्टन सरकार की स्थिति पर कहा कि कुछ काम सरकार ने ऐसे किए जो बहुत अच्छे हैं, जिनकी हम तारीफ नहीं कर पाए। ये अमरिंदर सिंह सरकार की ही देने है कि वो बरगाड़ी का मामला सीबीआई के चंगुल से बाहर ले आए। रावत ने आगे कहा कि सिद्धू साहब नाराज होकर दिल्ली नहीं गए थे, बल्कि वो अपने मुद्दे लेकर गए थे। मेरे साथ उनकी संगठन के विस्तार को लेकर बातचीत हो चुकी है।