युद्धग्रस्त देश यूक्रेन (War Affected Ukreane) में फंसे भारतीय नागरिकों (Indian Citizens) को आज ही राजधानी कीव से बाहर निकलने के लिए बोलै गया है। यूक्रेन स्थित भारतीय दूतावास (Indian Embassy in Ukreane) की ताज़ा एडवाइजरी में कहा गया है की सभी भारतीय तत्काल राजधानी कीव छोड़ दें।
दूतावास की एडवाइजरी में कहा गया है कि सभी भारतीय आज ही यूक्रेन की राजधानी को हर हाल में छोड़ दें. वे कीव से निकलने के लिए ट्रेन, बस या किसी भी अन्य माध्यम का सहारा लें कर बाहर निकलें।
Advisory to Indians in Kyiv
All Indian nationals including students are advised to leave Kyiv urgently today. Preferably by available trains or through any other means available.
— India in Ukraine (@IndiainUkraine) March 1, 2022
ऑपरेशन गंगा के तहत 9वीं उड़ान निकली
इस बीच भारत सरकार द्वारा चलाये जा रहे ऑपरेशन गंगा अभियान के तहत आज सुबह 9वीं उड़ान की भारत वापसी की घोषणा करते हुए विदेशमंत्री एस जयशंकर (Foreign Minister Dr S Jaishankar) ने ट्वीट किया कि हम तब तक चैन नहीं लेंगे, जब तक हमारे सभी भारतीय सुरक्षित घर न पहुँच जाएँ।
We will not rest till our fellow Indians are safe.
Ninth #OperationGanga flight departs Bucharest for New Delhi with 218 Indian nationals. https://t.co/uQzlBMlxi9
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) February 28, 2022
पीएम मोदी ने भारतीय वायु सेना को भी मदद में लगाया
भारतीय नागरिकों के युद्धग्रस्त इलाके से निकालने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने भारतीय वायु सेना (Indian Air Force) को भी इस ऑपरेशन से जुड़ने का आदेश दिया है। वायु सेना के जुड़ने से भारतीयों के लौटने की प्रक्रिया में और तेज़ी आएगी और जल्द से जल्द सभी भारतीय नागरिक सुरक्षित अपने घर लौट सकेंगे। वायु सेना के जरिया भारत से भेजी जा रही राहत सामग्री भी और तेजी से पहुंच सकेगी। सूत्रों के मुताबिक़, भारतीय वायु सेना के कई C-17 विमान आज ऑपरेशन गंगा के तहत उड़ान शुरू कर सकते हैं।
अब तक लगभग 2000 भारतीय घर पहुंचे
यूक्रेन से अब तक कुल 1922 यात्री भारत आ चुके हैं। सबसे पहले 241 यात्री आए जो एयर इंडिया से थे, उसके बाद यूक्रेन की फ्लाइट से 182 भारतीय आए थे, जिन्होंने कीव से उड़ान भरी थी। उसके बाद से कीव एयरपोर्ट बंद हो गया था। इसमें एयर इंडिया, एयर इंडिया एक्सप्रेस और इंडिगो ऑपरेट कर रही हैं। एक अन्य हवाई करियर स्पाइस जेट भी अपनी फ्लाइट इस रास्ते पर उतारने वाली है।